India vs Australia, 3rd Test Match: भारत लगातार दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की राह पर है। अगर टीम बुधवार एक फरवरी 2023 से इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करती है तो जून में लंदन में होने वाले फाइनल मुकाबले की तैयारी के लिए अहमदाबाद में तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिच (हरी पिच) को तैयार किया जा सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट से पहले ये संकेत दिए। चार टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही खेला जाना है। ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 से 11 जून तक लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाना है।

इंग्लैंड में पेस के अनुकूल परिस्थितियां वाली पिचें मिलती हैं। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में स्वत: जगह बनाने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया को 3-0 या 3-1 से हराना होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में एक मार्च से खेला जाना है। भारत वर्तमान में श्रृंखला में 2-0 से आगे है।

नागपुर और दिल्ली में खेले गए दोनों टेस्ट में भारतीय स्पिनर्स को हावी होते देखा गया है। ऑस्ट्रेलिया अभी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसका फाइनल में पहुंचना लगभग तय है। श्रीलंका के पास भी फाइनल में प्रवेश करने का मौका है। वह अभी तालिका में तीसरे स्थान पर है। भारत अभी दूसरे नंबर पर है।

रोहित शर्मा ने इंदौर में मीडिया से बातचीत में कहा, ‘यह वास्तव में दोनों टीमों के लिए एक अलग माहौल (इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया का सामना करना) होगा। निश्चित रूप से इसकी संभावना है (अहमदाबाद डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी)। हम पहले ही इसके बारे में बात कर चुके हैं। हमारे खिलाड़ियों को उन परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की जरूरत है।’

अभी तो शार्दुल ठाकुर की शादी हुई है: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा कि शार्दुल ठाकुर विदेशी परिस्थितियों में टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य बन जाते हैं। उन्होंने कहा, ‘ऐसी परिस्थितियों में शार्दुल ठाकुर महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। वह हमारी योजना का हिस्सा है। हम नहीं जानते कि वह कितना तैयार है, क्योंकि (हंसते हुए) उसने अभी-अभी उसने शादी की है। हमें नहीं पता कि उसने कितने ओवर फेंके हैं। लेकिन वह निश्चित रूप से हमारी योजना में शामिल है।’

उन्होंने कहा, ‘अगर हमें यहां (इंदौर) मनमाफिक परिणाम मिला तो हम निश्चित रूप से अहमदाबाद में कुछ अलग करने के बारे में सोच सकते हैं। लेकिन हम अभी वहां नहीं पहुंचे हैं। हम इस मैच को जीतने के बाद ही आगे का सोच सकते है।’ भारत अपने घर में लगातार 16वीं श्रृंखला जीतने की राह पर है। रोहित को लगता है कि डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना उनकी टीम के लिए बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि अब घरेलू परिस्थियों में भी जीत दर्ज करना आसान नहीं रहा है।

घरेलू परिस्थितियों में भी खेलना आसान नहीं: रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हां, घरेलू परिस्थितियां हैं, लेकिन वे चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां हैं, बल्लेबाजों के लिए लगातार रन बनाना आसान नहीं होता।’ ऑस्ट्रेलिया की टीम दोनों टेस्ट मैचों की दूसरी पारी में लड़खड़ा गई। रोहित ने कहा कि इससे पता चलता है कि भारतीय परिस्थितियों में खेलना कितना कठिन है।

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हां यह इस खेल की सुंदरता है और जिन पिचों पर हम खेल रहे हैं। यह हमारे साथ भी हो सकता है, सिर्फ उनके साथ ही नहीं। मैंने नागपुर में 200 गेंदें खेली और कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मैं सहज हूं। किसी भी गेंद ने अगर कम उछाल लिया तो आप आउट हो सकते है।’

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हां, हमारे पास शानदार स्पिनर हैं जो चीजों को उसी तरह बदल सकते हैं लेकिन यह हमें गारंटी नहीं देता है कि हम टेस्ट जीतने जा रहे हैं या उन्हें एक सत्र में ऑलआउट कर रहे हैं। हमें अनुशासन बनाए रखना है।’ मौजूदा श्रृंखला में एकमात्र शतक बनाने वाले रोहित को शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों से अधिक रन की उम्मीद कर रहे है।

टीम के लिए अंतिम परिणाम मायने रखता है: रोहित शर्मा

रोहित ने कहा, ‘पिछले मैच में 139 रन पर सात विकेट गिरने के बाद 260 रन बनाना एक शानदार प्रयास था। इस टीम में अक्षर, जडेजा और अश्विन निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन अक्षर जब घरेलू क्रिकेट खेलते हैं तो वह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं। वे सभी शानदार बल्लेबाज हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि शीर्ष या निचले क्रम से रन आते हैं।’

रोहित शर्मा ने कहा, ‘टीम के लिए अंतिम परिणाम मायने रखता है। हम इस चरण में हैं कि हम अपनी बल्लेबाजी में वह गहराई पैदा कर सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हां, शीर्ष क्रम से उम्मीद के मुताबिक रन नहीं बने हैं, लेकिन वहां जिस तरह की गुणवत्ता हैं वह हमारे लिए मायने रखता है।’