Virat Kohli vs Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती भारत ही नहीं विश्व के दिग्गज क्रिकेटरों में होती है। दोनों खिलाड़ी पिछले 15 साल से ज्यादा समय से भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए खेल रहे हैं। दोनों का बॉन्ड काफी शानदार है। हालांकि, एक समय था जब दोनों के बीच मतभेद की खबरें सामने आई थीं। कहा जाता था कि भारतीय टीम को ‘विराट कैंप और रोहित कैंप’ में बंट गई है।
इंग्लैंड में 2019 एकदिवसीय विश्व कप (2019 ODI World Cup) जीतने के लिए प्रबल दावेदारों में से एक विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाला भारतीय टीम (Indian Team) सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से 18 रन की दिल तोड़ने देने वाली हार के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। टूर्नामेंट में ओपनिंग करते हुए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पांच शतक लगाए। टीम इंडिया (Team India) के विश्व कप (World Cup) में हार के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच सबकुछ ठीक न होने की अफवाहें फैलने लगीं।
क्या रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं था
2021 टी20 वर्ल्ड कप (2021 T20 World Cup) के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी छोड़ी और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तान बनाया गया तो इसे फिर हवा मिली। दोनों खिलाड़ियों को बीच क्या वाकई में ऐसा कुछ था या सिर्फ अफवाहें थीं। इसे लेकर टीम इंडिया (Team India) के पूर्व फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने अपनी किताब ‘कोचिंग बियॉन्ड: माई डेज विद द इंडियन क्रिकेट टीम में बड़ा ही चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे तत्कालीन मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने मामले को सुलझाने के लिए चीजों को अपने हाथ में लिया और दोनों को कड़ी चेतावनी दी।
आर श्रीधर ने क्या खुलासा किया
आर श्रीधर (R Sridhar) ने अपनी किताब में कहा, “2019 विश्व कप (2019 ODI World Cup) में सेमीफाइनल में हार तक के सफर को लेकर ड्रेसिंग रूम में क्या हुआ इस लेकर काफी चर्चा चल रही थी। हमें बताया गया था कि एक रोहित खेमा और एक विराट खेमा है। किसी ने किसी को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया। यह ऐसी चीज थी जिसे हल्के में लिया जाता तो टीम अस्थिर हो जाती।”
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा और विराट कोहली से क्या कहा
आर श्रीधर (R Sridhar) ने आगे बताया, लॉडरहिल में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ टी-20 सीरीज (T20 Series) के लिए विश्व कप (World CUP) के लगभग 10 दिन बाद हम अमेरिका (US) पहुंचे। रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने पहुंचते ही विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपने कमरे में बुलाया और उन्हें समझाया कि भारतीय क्रिकेट के बेहतरी के लिए उन्हें एकमत रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया पर जो कुछ भी हुआ वह हुआ, आप दोनों सीनियर क्रिकेटर हैं इसलिए यह सब बंद होना चाहिए। मैं चाहता हूं कि आप यह सब पीछे छोड़ दें और आगे बढ़ने के लिए एकजुट हों।”