रोहित शर्मा की कप्तानी में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 से आगे है। टीम इंडिया ने पहले दो टेस्ट मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी, लेकिन इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यू-टर्न लिया और स्टीव स्मिथ की कप्तानी में भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इस हार के बाद भारतीय टीम की बल्लेबाजी पर खूब सवाल खड़े हुए। भारतीय टीम को अगला टेस्ट मैच अब अहमदाबाद में 9 फरवरी से खेलना है और उसके लिए टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही है, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा ब्रेक पर निकल गए। ये दोनों खिलाड़ी टीम के साथ अहमदाबाद में जुड़ेंगे। कोहली और रोहित दोनों का प्रदर्शन इस टेस्ट सीरीज में अच्छा तो नहीं ही रहा है ऐसे में उनका ब्रेक लेना कहीं से भी सही नहीं दिखता।

भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इसके लिए अहमदाबाद टेस्ट मैच जीतना जरूरी है। केएल राहुल के लगातार फेल होने के बाद तीसरे टेस्ट के लिए शुभमन गिल को उनकी जगह अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया था। गिल को जो मौका मिला वो उसका फायदा नहीं उठा पाए और इसकी वजह से हेड कोच राहुल द्रविड़ और बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर इस युवा खिलाड़ी के साथ अभ्यास सत्र में लंबा वक्त बिता रहे हैं। वहीं श्रेयस अय्यर भी टेस्ट सीरीज में फेल रहे हैं और उन्हें लेकर भी दोनों काफी सचेत लग रहे हैं। अहमदाबाद रवाना होने से पहले टीम इंडिया ने इंदौर में जमकर प्रैक्टिस कर रही है और द्रविड़ हर खिलाड़ी पर खूब ध्यान दे रहे हैं।

इंदौर में प्रैक्टिस के दौरान आर अश्विन के साथ राठौर और द्रविड़ से क्लास मिली जबकि कुलदीप यादव के साथ भी दोनों ने जमकर वक्त बिताया। कुलदीप ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ प्रैक्टिस की। भारतीय टीम चौथे टेस्ट मैच के लिए सोमवार को अहमदाबाद रवाना होगी और मंगलवार से वहां अभ्यास शुरू करेगी। तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारतीय अंतिम ग्यारह में मो. शमी की वापसी हो सकती है जबकि मो. सिराज को आराम दिया जा सकता है। बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय टीम में शायद ही कोई बदलाव हो। गिल व रोहित शर्मा टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं जबकि केएस भरत खराब प्रदर्शन के बाद बतौर विकेटकीपर अंतिम ग्यारह का हिस्सा बने रह सकते हैं।