केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे प्रारूप में मैदान पर उतरी थी और इस मैच में भारत के लिहाज से सबकुछ अच्छा घटा। भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा जिसकी वजह से कंगारू टीम 50 ओवर में 276 रन बना पाई और फिर भारतीय बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और टीम को 5 विकेट से जीत मिली।

भारत ने जीत के लिए मिले लक्ष्य को 48.4 ओवर में 5 विकेट पर 281 रन बनाए और तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले ही मैच में जीत दर्ज कर ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 27 साल के बाद मोहाली के मैदान पर जीत मिली साथ ही वनडे क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ जब कंगारू टीम के खिलाफ भारत के चार बल्लेबाजों ने रन चेज करते हुए अर्धशतक लगाया।

मोहाली में भारत को 27 साल के बाद मिली जीत

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 27 साल के बाद जीत मिली। टीम इंडिया को इस मैदान पर आखिरी बार कंगारू टीम के खिलाफ नवंबर 1996 में 5 विकेट से जीत मिली थी। भारत ने इस मैदान पर कंगारू टीम के खिलाफ अब तक खेले 8 मैचों में सिर्फ 2 में जीत दर्ज की है जबकि 6 मैचों में उसे हार मिली है।

चार भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए अर्धशतक

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भारत की तरफ से ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना-अपना पहला वनडे अर्धशतक लगाया। इन दोनों बल्लेबाजों ने इस मैच में पहले विकेट के लिए 142 रन की मजबूत साझेदारी करते हुए टीम के अच्छी शुरुआत दी। गिल ने इस मैच में 74 रन जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने 71 रन की पारी खेली।

इसके बाद कप्तान केएल राहुल ने नाबाद 58 रन की पारी खेली जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी इस टीम के खिलाफ पहली बार अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की और 49 गेंदों पर अर्धशतक लगाया, लेकिन इसके बाद वह भी आउट हो गए। कंगारू टीम के खिलाफ वनडे में ऐसा पहली बार हुआ जब भारत की तरफ से चार बल्लेबाजों ने रन चेज करते हुए अर्धशतकीय या उससे बड़ी पारी खेली।

वनडे रन-चेज में भारत के लिए सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

4 बल्लेबाज बनाम इंग्लैंड, इंदौर, 2006
4 बल्लेबाज बनाम इंग्लैंड, कटक, 2008
4 बल्लेबाज बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली, 2023