IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। टीम इंडिया अब शुभमन गिल की कप्तानी में कंगारू टीम के सामने चुनौती पेश करेगी तो वहीं वनडे सीरीज के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया के कंडीशन में भारतीय टीम के लिए खेलना बड़ी चुनौती होगी और ये कोई नई बात नहीं है। ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को परेशानी होती है और कंगारू टीम को हराना इस टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है, लेकिन क्या आपको पता है कि भारतीय टीम का जीत प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम के खिलाफ काफी खराब है और ये टीम पाकिस्तान से भी नीचे है।

भारत का जीत प्रतिशत पाकिस्तान से भी खराब

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की जीत का प्रतिशत सिर्फ 27.78 का है जबकि पाकिस्तान की टीम का जीत प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया में 33.90 का है। ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम के खिलाफ सबसे बेहतरीन जीत प्रतिशत साउथ अफ्रीका का है जो 51.19 है जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज है जिसका जीत प्रतिशत 44.58 है। वहीं तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है जिसके जीत का प्रतिशत 34.46 है।

इस लिस्ट में पाकिस्तान की टीम चौथे स्थान पर है जिसकी जीत फीसदी 33.90 है जबकि श्रीलंका इस लिस्ट में 29.46 प्रतिशत के साथ पांचवें स्थान पर है तो वहीं न्यूजीलैंड 7वें स्थान पर है जिसकी जीत का प्रतिशत 29.41 है। भारतीय टीम इस लिस्ट में सबसे नीचे यानी 8वें स्थान पर है जिसकी जीत का प्रतिशत महज 27.78 है यानी इन 8 टीमों में भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी खराब प्रदर्शन रहा है।

ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विदेशी टीमों का जीत प्रतिशत

51.19% – साउथ अफ्रीका
44.58% – वेस्टइंडीज
34.46% – इंग्लैंड
33.90% – पाकिस्तान
29.46% – श्रीलंका
29.41% – न्यूजीलैंड
27.78% – भारत