India vs Australia ODI series: रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप 2023 का टाइटल जीतने के बाद भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है जिसकी शुरुआत 22 सितंबर से होगी। इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। इस सीरीज का दूसरा मैच 24 सितंबर जबकि तीसरा मुकाबला 27 सितंबर को खेला जाएगा।
केएल राहुल बने कप्तान, आर अश्विन की हुई वापसी
इस वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया है और उनकी जगह केएल राहुल को यह जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा विराट कोहली को भी इस वनडे सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है। इस टीम में ऑफ स्पिनर आर अश्विन की वापसी हुई है जबकि वाशिंगटन सुंदर भी इस टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। इस वनडे सीरीज के पहले दो मैचों के लिए रविंद्र जडेजा को टीम का उप-कप्तान बनाया गया है जबकि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया गया है। अश्विन की वनडे टीम में 19 महीने के बाद वापसी हुई है।
इस वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को भी शामिल किया गया है जो एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे तो वहीं श्रेयस अय्यर भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। श्रेयस एशिया कप में सुपर 4 मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले पीठ में अकड़न की वजह से कई मैच नहीं खेल पाए थे, लेकिन अब उन्हें टीम का हिस्सा बनाया गया है। तिलक वर्मा एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन एक मैच में मौका मिलने के बाद भी नहीं चल पाए थे। वह भी कंगारू टीम के खिलाफ भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं। कुलदीप यादव को भी पहले दो मैचों के लिए आराम दिया गया है।
तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या की वापसी हो जाएगी और रोहित शर्मा फिर टीम की कप्तानी संभाल लेंगे, जबकि हार्दिक पांड्या टीम के उप-कप्तान होंगे। आर अश्विन और वाशिंगटन सुंदर तीसरे मैच के लिए भी टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे।
पहले दो वनडे के लिए टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज।
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
पहला वनडे मैच- 22 सितंबर- मोहाली
दूसरा वनडे मैच- 24 सितंबर- इंदौर<br>तीसरा वनडे मैच- 27 सितंबर- राजकोट
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस , डेविड वार्नर, एडम जंपा।
