India vs Australia, 1st ODI Match: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दबाव में खेली गई पारी के लिए केएल राहुल की जमकर तारीफ की। केएल राहुल ने पहले वनडे के दौरान अपना 13वां एकदिवसीय अर्धशतक बनाया। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की धारदार गेंदबाजी के बाद केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या की बल्लेबाजी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 5 विकेट से जीत हासिल की।

केएल राहुल 75 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ 131 गेंद में 108 रन की नाबाद साझेदारी की। इस तरह टीम ने तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई। वेंकटेश प्रसाद का केएल राहुल की तारीफ करना इसलिए भी चर्चा में है, क्योंकि इससे पहले वह केएल राहुल की कड़ी आलोचना कर चुके थे।

केएल राहुल को लेकर वेंकटेश प्रसाद की आकाश चोपड़ा से सोशल मीडिया पर ‘भिड़ंत’ भी हुई थी। वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल के आंकड़ों के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किए थे। वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल की आलोचना करने के बाद अब सोशल मीडिया पर उनको मुंबई में उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

वेंकटेश प्रसाद ने कहा कि केएल राहुल ने दबाव में उत्कृष्ट संयम बनाए रखा और शानदार पारी खेली। वेंकटेश प्रसाद ने ट्वीट में लिखा, ‘दबाव में उत्कृष्ट संयम का प्रदर्शन और केएल राहुल की शानदार पारी। शीर्ष पारी। रविंद्र जडेजा का शानदार समर्थन और भारत के लिए अच्छी जीत।’

बता दें कि वेंकटेश प्रसाद ने इससे पहले केएल राहुल के प्रदर्शन और प्लेइंग इलेवन में उनके चयन को लेकर कई आलोचनात्मक टिप्पणियां की थीं। उन्होंने इसे लेकर सिलसिलेवार ट्वीट्स किए थे। जिसमें उन्होंने कहा था कि केएल राहुल को टीम में शामिल करने से अन्य प्रतिभाशाली लोगों को मौका नहीं मिल रहा है।

वेंकटेश प्रसाद ने केएल राहुल को लेकर Twitter पर किए थे कई पोस्ट

वेंकटेश प्रसाद ने ट्विटर पर पोस्ट किया था, ‘भारतीय क्रिकेट के कम से कम पिछले 20 वर्षों में किसी भी शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ने इतने कम औसत के साथ इतने सारे टेस्ट मैच नहीं खेले हैं। उनका समावेश प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जानबूझकर वंचित कर रहा है। फॉर्म में रहने वाले लोगों को 11 में रहने का अवसर मिलना चाहिए।’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच की बात करें तो नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने अपने मौके का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के लिए एक महत्वपूर्ण समय पर अर्धशतक बनाया। केएल राहुल जब बल्लेबाजी के लिए आए थे तब भारत का स्कोर 4 विकेट पर 39 रन था। तब तक विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और इशान किशन पवेलियन लौट चुके थे।