केएल राहुल इन दिनों बेहद खराब फॉर्म में चल रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों से उनकी खराब बल्लेबाजी की वजह से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर भी कर दिया गया था साथ ही उनसे उप-कप्तानी भी छीन ली गई थी। इन सबसे बावजूद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने केएल राहुल को लेकर एक बड़ी सलाह भारतीय टीम को दी है। गावस्कर के मुताबिक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर केएस भरत की जगह केएल राहुल अगर टीम में विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं तो इससे भारतीय बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत हो सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द ओवल मैदान पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक पर बात करते हुए कहा कि केएल राहुल को आप विकेटकीपर के रूप में देख सकते हैं। अगर वो डब्ल्यूटीसी फाइनल में नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करते हैं तो इससे हमारी बल्लेबाजी (ओवल में) और मजबूत होगी क्योंकि उन्होंने पिछले साल इंग्लैंड में वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने लॉर्ड्स में शतक लगाया था और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनते समय केएल राहुल को ध्यान में रखें। भरत ने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। इस टेस्ट सीरीज के दौरान विकेटकीपिंग तो उनकी अच्छी रही थी, लेकिन बल्ले के साथ वो संघर्ष करते हुए दिखे थे। उन्होंने छह पारियों में 20.20 की औसत से सिर्फ 101 रनबनाए थे। भरत के टेस्ट टीम में रिषभ पंत की जगह शामिल किया गया था जो कार दुर्घटना की वजह से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं।
केएल राहुल का फॉर्म इन दिनों काफी खराब चल रहा है और उन्होंने अपने पिछली 10 टेस्ट पारियों में 25 रन का आंकड़ा भी पार नहीं किया है। 47 टेस्ट मैचों में उनका औसत 35 से भी कम है जो काफी खराब है। वैसे केएल राहुल को वनडे क्रिकेट में भारत के लिए विकेटकीपिंग करने का अनुभव है और वो मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर लेते हैं। हालांकि भारत के लिए टेस्ट प्रारूप में उन्होंने कभी विकेटकीपिंग नहीं की है। गावस्कर ने कहा कि इंग्लैंड में पिछले साल उनका प्रदर्शन अच्छा रहा ता और उस दौरे पर उन्होंने रोहित शर्मा के साथ भारत के लिए पारी का आगाज किया था और स्विंग होती गेंदों का बखूबी सामना किया था।