भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के चौथे मैच में टीम इंडिया ने एक या दो नहीं बल्कि चार बदलाव किए। इस मैच में श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया और यह दोनों खिलाड़ी एक साल के बाद भारत के लिए क्रिकेट के इस प्रारूप में खेलने के लिए मैदान पर उतरे।
इस मैच में टीम इंडिया ने चार बदलाव किए जिसमें दीपक चाहर की जगह श्रेयस अय्यर को मौका मिला जबकि अर्शदीप सिंह की जगह टीम में दीपक चाहर को मौका दिया गया। वहीं मुकेश कुमार को प्लेइंग इलेवन में वापस लाया गया और प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया गया। वहीं इशान किशन की जगह टीम में जितेश शर्मा को शामिल किया गया। इस मैच में कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
एक साल के बाद टी20आई खेलने उतरे श्रेयस और दीपक चाहर
दीपक चाहर ने भारत के लिए इस मुकाबले से पहले अपना आखिरी टी20 मैच 4 अक्टूबर 2022 को इंदौर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था जिसमें उन्होंने एक विकेट लिए थे और 31 रन बनाए थे। वहीं श्रेयस अय्यर की बात करें उन्होंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच 22 नवंबर 2022 को नेपियर में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेला था जिसमें वह डक पर आउट हुए थे।
ऑस्ट्रेलिया ने किए 5 बदलाव
भारत के खिलाफ चौथे मैच में कंगारू टीम 5 बदलाव के साथ उतरी और इस मैच के जरिए क्रिस ग्रीन ने अपना टी20आई डेब्यू भी किया। इस मैच में मार्कस स्टाइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जोस इंग्लिश, रिचर्डसन और एलिस मैदान पर नहीं उतरे।
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, अवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
जोश फिलिप, ट्रैविस हेड, बेन मैकडरमॉट, आरोन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), बेन ड्वारशुइस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर संघा।