India vs Australia, Ind vs Aus 3rd ODI Dream11 Team Prediction, Playing 11 Today Match, Squad, Players List, Live Score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का निर्णायक मैच रविवार को खेला जाना है। पहला मुकाबला गंवाने के बाद राजकोट में भारत ने शानदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से मात देकर भारत ने सीरीज में जबरदस्त वापसी की। भारत के लिए चिंता की बात यह रही कि दूसरे मैच में दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा चोटिल हो गए। इन दोनों ही बल्लेबाजों को लेकर अंतिम फैसला अब से कुछ देर में किया जाएगा। बीसीसीआई ने रोहित-धवन पर मैच वाले दिन आखिरी फैसला लेने की बात कही है। दूसरे मैच में केएल राहुल ने अपनी बल्लेबाजी और कीपिंग से सभी का दिल जीतने का काम किया।

राहुल ने इस मुकाबले में 52 गेंद में 80 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली जिससे भारत ने बड़े स्कोर वाले इस मुकाबले को 36 रन से जीता। कर्नाटक के इस खिलाड़ी ने जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी की गेंद पर कैच लपकने के साथ रविंद्र जडेजा की गेंद पर शानदार स्टंपिंग कर आरोन फिंच की पारी का अंत किया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स, एश्टन एगर, मार्नस लाबुशाने, जोश हेजलवुड, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।

Live Blog

Highlights

    13:12 (IST)19 Jan 2020
    फिंच ने किया बड़ा बदलाव

    ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने इस मैच में बड़ा बदलाव किया है। फिंच ने केन रिचर्डसन की जगह जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया है।

    13:06 (IST)19 Jan 2020
    फिंच ने जीता टॉस

    ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है।

    12:56 (IST)19 Jan 2020
    वापसी करना चाहेंगे स्टार्क

    बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशाने ने अपनी पहली वनडे पारी में प्रभाव छोड़ा। मिशेल स्टार्क ने पिछले मैच में दस ओवर में 78 रन लुटाए लेकिन वह वापसी के लिए प्रतिबद्ध होंगे।

    12:47 (IST)19 Jan 2020
    राहुल फिर खेल सकते हैं बड़ी पारी

    राजकोट में भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण राहुल की पारी रही जो उन्होंने नंबर पांच पर खेली। इससे नयी संभावनाएं पैदा हो गयी जिससे टीम संतुलन को सुधारने में मदद मिल सकती है।

    12:33 (IST)19 Jan 2020
    हार के बाद बोले स्मिथ

    ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि बीच के ओवरों में कम अंतराल में तीन विकेट गंवाने से उनकी टीम को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में 36 रन से हार का सामना करना पड़ा।

    12:10 (IST)19 Jan 2020
    राहुल से बड़ी उम्मीदें

    भारत दूसरे वनडे में अपने बल्लेबाजी संयोजन को ढर्रे पर ले आया तथा केएल राहुल ने भी पांचवें नंबर पर मिले मौके का पूरा फायदा उठाया। अगर भारतीय ओपनर चोट के कारण आज नहीं खेलते हैं तो राहुल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है।

    11:54 (IST)19 Jan 2020
    यहां देख सकते हैं लाइव मैच

    India vs Australia 3rd ODI मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Star Sports 3 और Star Sports 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।

    11:31 (IST)19 Jan 2020
    राजकोट में भारत का राज

    भारत ने राजकोट में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हरा दिया और 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी हासिल की। इस मैच में जहां शिखर धवन ने 96 रन की शानदार पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा ने 42 रन बनाए थे।

    11:10 (IST)19 Jan 2020
    पहले भी विकेटकीपिंग कर चुके हैं राहुल

    राहुल को इससे पहले भी विकेटकीपर की भूमिका भी निभानी पड़ी। राहुल अंडर-19 वर्ल्ड कप में विकेटकीपिंग कर चुके हैं। वह कर्नाटक के लिए और आईपीएल में भी यह भूमिका निभा चुके हैं।

    10:48 (IST)19 Jan 2020
    फॉर्म में राहुल

    राहुल पर भरोसा करने वाले कप्तान विराट कोहली ने दोनों को प्लेइंग-XI में मौका दिया। राहुल मुंबई में खेले गए पहले एकदिवसीय में तीसरे जबकि राजकोट में पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरे।

    10:27 (IST)19 Jan 2020
    आकाश चोपड़ा ने की राहुल की तारीफ

    भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि राहुल की विकेटकीपिंग राहुल द्रविड़ से बेहतर है। उन्होंने कहा कि दांए हाथ के इस बल्लेबाज को हालांकि दोहरी जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए।

    10:11 (IST)19 Jan 2020
    कोहली कर सकते हैं बड़ा स्कोर

    कप्तान विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर आकर दूसरे मैच में अपने प्रदर्श न से सभी का दिल जीतने का काम किया था। ऐसे में कोहली फाइनल मुकाबले में भी बड़ा स्कोर बना सकते हैं। 

    08:42 (IST)19 Jan 2020
    बड़े स्कोर की उम्मीद

    राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे में टीम इंडिया ने वापसी की। उसने शिखर धवन की शानदार पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 300 से ज्यादा का लक्ष्य दिया और 36 रन से हराकर सीरीज में बराबरी हासिल की।

    08:21 (IST)19 Jan 2020
    सीरीज 1-1 से बराबर

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वनडे सीरीज का पहला मैच मुंबई में खेला गया था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी।

    08:05 (IST)19 Jan 2020
    राहुल को मिल सकता है मौका

    फिट नहीं होने के कारण यदि शिखर धवन और रोहित शर्मा में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ा तो फिर केएल राहुल के ओपनिंग करने की पूरी संभावना है। ऐसे में केदार जाधव को भी प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

    07:47 (IST)19 Jan 2020
    धवन-रोहित को लेकर कुछ स्पष्ट नहीं

    शिखर धवन और रोहित शर्मा दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। शिखर धवन की पसलियों में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस की गेंद लगी थी। वहीं, रोहित शर्मा ने बाएं कंधे में चोट की शिकायत की थी। दोनों की फिटनेस को लेकर फिलहाल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कुछ स्पष्ट नहीं किया है।