आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया टी20 और टेस्ट के बाद वनडे फॉर्मेट में भी नंबर वन पोजिशन पर काबिज हो गई है। भारत ने मोहाली वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराते ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। आईसीसी रैंकिंग इतिहास में भारत के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। टीम इंडिया अब टी20 और टेस्ट के साथ-साथ वनडे की भी नंबर वन टीम बन गई है।
भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ा
पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पहले पायदान से हटा दिया। भारत 116 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान 115 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया की रेटिंग में गिरावट आई है और वह 111 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है। टॉप 5 की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका 106 रेटिंग के साथ चौथे और इंग्लैंड 105 रेटिंग के साथ पांचवे स्थान पर है।
एशिया कप में भी भारत के पास आया था यह मौका
वर्ल्ड कप की मेजबानी से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही भारतीय टीम के लिए इस वक्त तीनों फॉर्मेट में नंबर वन होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। साथ ही यह टीम और टीम के खिलाड़ियों के आत्मविश्वास को भी बढ़ाने की स्थिति है। मोहाली में हुए पहले वनडे में भारत की शानदार बैटिंग और बॉलिंग के संयुक्त कॉम्बिनेशन से कंगारूओं के खिलाफ यह जीत मिली है। इस जीत से भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गया है। भारत के पास यह मौका एशिया कप में भी आया था, लेकिन वहां बांग्लादेश ने हराकर काम खराब कर दिया था।
मोहाली वनडे की जीत के हीरो
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में मिली इस जीत के होरी शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव रहे। साथ ही गेंद से मोहम्मद शमी ने अहम भूमिका निभाई। शमी ने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हॉल अपने नाम किया। यह उनके वनडे करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल था। वहीं गिल ने 74 और ऋतुराज ने 71 रन की पारी खेल जीत में अहम भूमिका निभाई।
