Yuvraj Singh all time XI: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2024 के फाइनल मे युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को 5 विकेट से हराकर इस लीग के पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया। इंडिया को इतनी बड़ी सफलता दिलाने वाले युवराज सिंह ने अपनी ऑलटाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चयन किया जिसमें उन्होंने भारत को तीन आईसीसी खिताब दिलाने वाले एमएस धोनी को नहीं रखा। हालांकि उन्होंने 3 भारतीय खिलाड़ियों को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं अपनी इस प्लेइंग इलेवन में युवी ने खुद को भी नहीं रखा जबकि पाकिस्तान के एक खिलाड़ी को अपनी टीम में जगह दी।
तेंदुलकर, रोहित और विराट को युवराज ने दी टीम में जगह
युवराज सिंह ने अपनी ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन में भारत के तीन खिलाड़ियों को शामिल किया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ियों को उन्होंने टीम में जगह दी। इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड के एक-एक खिलाड़ियों को अपनी टीम में चुना। भारत की तरफ से युवराज सिंह ने अपनी टीम में सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली को शामिल किया जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनकी टीम में रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा उनकी टीम में शामिल हैं।
युवराज सिंह ने साउथ अफ्रीका के दिग्गज प्लेयर एबी डिविलियर्स को टीम में जगह दी जबकि श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुलरीधरन भी उनकी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं। इसके अलावा युवी ने पाकिस्तान की टीम से पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को अपनी टीम में जगह दी जबकि इंग्लैंड के एंड्रयू फ्लिंटॉफ को उन्होंने अपनी टीम में रखा। युवराज ने जिस टीम का चयन किया है वो बेस्ट टीम दिख रही है और पूरी तरह से ये टीम संतुलित भी नजर आती है। हालांकि उन्होंने अपनी टीम के लिए किसी को कप्तान नहीं बनाया।
युवराज सिंह की ऑल-टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन
सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीधरन, ग्लेन मैक्ग्रा, वसीम अकरम, एंड्रयू फ्लिंटॉफ।