कहा जाता है कि राजा के सिंहासन से उतरने का सबसे गहरा प्रभाव उसके करीबी लोगों पर पड़ता है। कुछ ऐसा ही पाकिस्तान में हो रहा है। इमरान खान से प्रधानमंत्री का पद छिनते ही उनके करीबी भी अपने-अपने पद छोड़ने की तैयारी में लग गए हैं। खबरों के मुताबिक, रमीज राजा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) चेयरमैन पद से इस्तीफा दे सकते हैं। रमीज राजा और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक दूसरे के काफी करीबी बताए जाते हैं। रमीज भी इमरान की तरह पाकिस्तान के पूर्व कप्तान हैं। वह इस समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बैठकों में हिस्सा लेने के लिए दुबई में हैं। आईसीसी की बैठकें रविवार यानी 10 अप्रैल तक चलनी हैं।
पाकिस्तान की एक न्यूज वेबसाइट के मुताबिक, रमीज राजा ने इस संबंध में अपने करीबी दोस्तों से सलाह मशविरा किया है। आईसीसी के साथ बैठक के बाद पीसीबी अध्यक्ष अपने इस्तीफे की घोषणा कर सकते हैं। वेबसाइट ने लिखा है कि 11 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले सप्ताह में पीसीबी में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट के ढांचे में बदलाव किया जा सकता है, जबकि डिपार्टमेंटल क्रिकेट को बहाल किया जा सकता है।
उधर, घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने रविवार को पीटीआई को बताया, ‘रमीज राजा ने इमरान के जोर देने पर ही पीसीबी का चेयरमैन बनने पर सहमति जताई थी, क्योंकि उनकी कप्तानी में खेलने वाली सभी खिलाड़ी उनका काफी सम्मान करते हैं जिसमें रमीज भी शामिल हैं।’
सूत्र ने बताया, ‘रमीज का करियर कमेंटेटर, टीवी कमेंटेटर और विशेषज्ञ के तौर पर बहुत अच्छा चल रहा था। वह अपनी प्रतिबद्धताओं में व्यस्त थे। लेकिन इमरान खान के जोर देने पर ही रमीज राजा ने सभी मीडिया करार तोड़ दिए थे और पीसीबी के चेयरमैन बन गए थे। रमीज ने इमरान को भी स्पष्ट कर दिया था कि वह तब तक ही पीसीबी चेयरमैन बने रहेंगे जब तक वह प्रधानमंत्री बने रहते हैं।’
सूत्र ने कहा कि इमरान को अब प्रधानमंत्री के तौर पर हटा दिया गया है। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री पीसीबी का सरंक्षक भी होता है। वह आधिकारिक चयन प्रक्रिया के लिए चेयरमैन का नामांकन करता है। ऐसे में इसकी संभावना नहीं के बराबर है कि रमीज इस पद पर बने रहें, लेकिन अगर नए प्रधानमंत्री उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए कहते हैं तो बात कुछ और होगी।