इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार (2 जून) को महिला वनडे विश्व कप 2025 के तारीखों और वेन्यू का ऐलान किया। महिला वनडे विश्व कप 2025 भारत और श्रीलंका में 30 सितंबर से दो नवंबर के बीच खेला जायेगा। कोलंबो को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में जोड़ा गया है। भारत पहले इसका इकलौता मेजबान था, लेकिन टूर्नामेंट के मैच अब बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर, विशाखापत्तनम और कोलंबो में खेले जायेंगे।
कोलंबो को इसलिये जोड़ा गया है क्योंकि पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट के लिये भारत नहीं आयेगा। इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी गई थी। इसके तहत भारत ने अपने मैच दुबई में खेले थे जबकि पाकिस्तान और बाकी टीमों के मैच पाकिस्तान में हुए थे।
फाइनल दो नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में होगा
आईसीसी ने एक मीडिया रिलीज में कहा ,‘‘ यह टूर्नामेंट बेंगलुरू में 30 सितंबर से शुरू होगा। भारत में 12 साल बाद महिला क्रिकेट विश्व कप कराया जा रहा है।’’ पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी या कोलंबो में होगा जबकि दूसरा 30 अक्टूबर को बेंगलुरु में खेला जायेगा। फाइनलिस्ट के पास निर्णायक मुकाबले की तैयारी के लिए कम से कम दो दिन होंगे। फाइनल दो नवंबर को बेंगलुरु या कोलंबो में होगा।
ये टीमें हैं हिस्सा
मेजबान भारत के अलावा गत चैंपियन आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, इंग्लैंड, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका इसमें भाग लेंगे। पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अप्रैल में छह टीमों के क्वालिफायर में शीर्ष दो में रहकर इसमें जगह बनाई है। आस्ट्रेलिया सात बार का चैंपियन है जबकि भारत एक बार भी नहीं जीत सका है। ऑस्ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैंपियन के तौर पर खेलेगा। इसने 2022 में न्यूजीलैंड में हुए पिछले महिला विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था।
महिला वनडे विश्व कप 2025 के वेन्यू
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु), एसीए स्टेडियम (गुवाहाटी), होलकर स्टेडियम (इंदौर), एसीए-वीडीसीए स्टेडियम (विशाखापत्तनम), और आर. प्रेमदासा स्टेडियम (कोलंबो)।