इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को आईसीसी रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। जायसवाल ने सीरीज के तीन मैचों में 2 डबल सेंचुरी लगाकर आईसीसी रैंकिंग में 14 पायदान की छलांग लगाई है। यशस्वी जायसवाल टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15वें पायदान पर पहुंच गए हैं। रैंकिंग में सबसे लंबी छलांग जायसवाल ने ही लगाई है।

रोहित को भी हुआ फायदा

आईसीसी रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। रोहित अब 732 की रेटिंग के साथ नंबर 12 पर पहुंच गए हैं, लेकिन टॉप 10 में आना अभी भी दूर बना हुआ है। टॉप 10 में इकलौते भारतीय सिर्फ विराट कोहली हैं। कोहली 752 रेटिंग के साथ 8वें पायदान पर हैं। टॉप 15 खिलाड़ियों में विराट, रोहित और यशस्वी के अलावा ऋषभ पंत भी हैं जो कि 14वें स्थान पर हैं।

BPL 2024: आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी, 358 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन; गेंदबाजी में भी चमके

बुमराह के करीब पहुंचे अश्विन

अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन 500 टेस्ट विकेट पूरे करने के बाद एक स्थान की छलांग लगाकर टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर भारतीय टीम के अपने साथी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के करीब पहुंच गए हैं, जबकि राजकोट में इंग्लैंड की दूसरी पारी में पांच विकेट लेने वाले रविंद्र जडेजा इसी सूची में तीन स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए।

जडेजा भी करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर

राजकोट टेस्ट में शतक लगाने वाले भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है। गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले जडेजा नंबर वन टेस्ट ऑलराउंडर बने हुए हैं। उन्होंने अपनी रैंकिंग को और मजबूत कर लिया है। जडेजा ने राजकोट टेस्ट में शतक भी बनाया था और सात विकेट भी लिए थे।

केन विलियमसन नंबर वन पर कायम

आईसीसी टेस्ट प्लेयर रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ​केन विलियमसन नंबर वन पोजिशन पर कायम हैं। उनकी रेटिंग अब बढ़कर 893 की हो गई है। वहीं दूसरे नंबर पर स्टीव स्मिथ हैं, जिनकी रेटिंग 818 की है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल एक स्थान के फायदा के साथ नंबर तीन के बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम को भी एक स्थान का फायदा हुआ है। उनकी रेटिंग 768 की है। इन दोनों खिलाड़ियों के एक एक स्थान आगे जाने से नुकसान हुआ है जो रूट का। जो अब दो स्थानों के नुकसान के साथ नंबर 5 पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग घटकर 766 की रह गई है। 

श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच एकदिवसीय श्रृंखला के बाद वनडे प्लेयर्स रैंकिंग के टॉप-10 में थोड़ा बदलाव हुआ है। पथुम निसांका बल्लेबाजों की सूची में सात स्थान के फायदे से 11वें स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में एक शतक और एक दोहरा शतक लगाया था।