ICC Ranking: आईसीसीसी की ताजा टी20आई गेंदबाजों की रैंकिंग में अर्शदीप सिंह ने टॉप 10 में एंट्री मारी और वो एक स्थान के फायदे के साथ 10वें स्थान पर पहुंच गए। इसके अलावा रवि बिश्नोई को भी एक स्थान का फायदा हुआ और वो छठे स्थान पर पहुंच गए जबकि वरुण चक्रवर्ती ने अपना स्थान बरकरार रखा और वो चौथे स्थान पर बने हुए हैं।
टीम रैंकिंग में भारत पहले स्थान पर काबिज
आईसीसी की ताजा रैंकिंग भारत और यूएई के बीच होने वाले मुकाबले से ठीक पहले आया। हालांकि इस रैंकिंग में पाकिस्तान को फायदा हुआ जिसने हाल ही में ट्राई सीरीज के फाइनल में अफगानिस्तान को 75 रन से हराकर टाइटल अपने नाम किया था। पाकिस्तान की टीम अब रैंकिंग में 7वें स्थान पर है जबकि भारत पहले स्थान पर काबिज है।
वरुण चक्रवर्ती नंबर 4 पर मौजूद
वनडे की बैटिंग रैंकिंग में शुभमन गिल पहले स्थान पर बने हुए हैं जबकि रोहित शर्मा दूसरे तो वहीं विराट कोहली चौथे स्थान पर काबिज हैं। इसके अलावा बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं जबकि टॉप 10 में श्रेयस अय्यर 8वें स्थान पर हैं। टी20आई गेंदबाजों की रैंकिंग में वरुण चक्रवर्ती चौथे नंबर पर हैं जो इस वक्त किसी भी भारतीय बॉलर की बेस्ट रैंकिंग है तो वहीं ऑलराउंडर अक्षर पटेल एक स्थान के फायदे से 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
अभिषेक शर्मा हैं नंबर 1 बल्लेबाज
टी20आई बैटिंग रैंकिंग में भारत का का दबदबा कायम है और अभिषेक शर्मा 829 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं, जबकि तिलक वर्मा दूसरे स्थान पर हैं। कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर हैं। एशिया कप के लिए रिजर्व प्लेयर के रूप में रखे गे यशस्वी जायसवाल एक स्थान नीचे खिसककर 11वें स्थान पर आ गए हैं जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन दोनों एक-एक स्थान ऊपर चढ़कर 26वें और 34वें स्थान पर पहुंच गए। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में हार्दिक पंड्या पहले स्थान पर बने हुए हैं।