वर्ल्ड कप 2023 में शानदार फॉर्म से गुजर रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहली बार विराट कोहली से आगे निकल गए हैं। बुधवार को आईसीसी की ओर से जारी वनडे रैंकिंग में रोहित शर्मा 6वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि विराट कोहली 9वें स्थान पर हैं। रोहित ने अपने हालिया फॉर्म की वजह से रैंकिंग में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पिछले हफ्ते तक रोहित शर्मा 11वें स्थान पर थे, लेकिन अब 719 रेटिंग के साथ वह छठे पायदान पर आ गए हैं।

कोहली को रैंकिंग में हुआ नुकसान

विराट कोहली की रैंकिंग में गिरावट आई है। कोहली पिछले सप्ताह 7वें पायदान पर थे, लेकिन अब वह 711 रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर चले गए हैं। इसी रेटिंग के साथ इंग्लैंड के डेविड मलान 8वें पायदान पर हैं। टीम इंडिया के स्टार ओपनर शुभमन गिल अभी वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले स्थान पर बने हुए हैं। बात करें टॉप 3 की तो सिर्फ भारत ही ऐसी टीम है जिससे 3 बल्लेबाज इस सूची में हैं।

विश्व कप में अभी तक बोल रहा है हिटमैन का बल्ला

बता दें कि रोहित शर्मा विश्व कप के 3 मैचों में अभी तक शानदार फॉर्म में दिखे हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 131 रन की बेहतरीन पारी खेली थी तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने 63 गेंद में 86 रन ठोक दिए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा 0 पर आउट हो गए थे। वहीं विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन बनाए थे। अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने अर्द्धशतक लगाया था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ कोहली 16 रन बनाकर आउट हो गए थे।

सिराज की रैंकिंग में आई गिरावट

बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों पर नजर डालें तो मोहम्मद सिराज की रैंकिंग में गिरावट आई है। सिराज को रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है। अब वह दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने सिराज को खिसकाया है। सिराज 656 रेटिंग के साथ तीसरे जबकि ट्रेंट बोल्ट 659 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड वनडे के नंबर वन गेंदबाज हैं। हालांकि ट्रेंट बोल्ट और हेजलवुड के बीच रेटिंग का ज्यादा अंतर नहीं है।