ICC ODI Ranking: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले आईसीसी ने ताजा वनडे रैंकिंग का ऐलान किया जिसमें पाकिस्तान की टीम नीचे खिसक गई। पाकिस्तान को ट्राई सीरीज के फाइनल में मिली हार की वजह से ये नुकसान उठाना पड़ा। यही नहीं इस रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया की टीम को फायदा हुआ और वो दूसरे नंबर पर पहुंच गई।

तीसरे नंबर पर चला गया पाकिस्तान

ट्राई सीरीज के फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों 5 विकेट से मिली हार के बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे से तीसरे नंबर पर आ गई जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गई। ऑस्ट्रेलिया की टीम को भले ही श्रीलंका के हाथों 2 मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से हार मिली, लेकिन रैंकिंग में ये टीम दूसरे नंबर पर आ गई।

ताजा रैंकिंग के मुताबिक अब पाकिस्तान के 107 रेटिंग प्वाइंट हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के 110 रेटिंग प्वाइंट हैं। इसकेअलावा ट्राई सीरीज में सभी मैच जीतने वाली न्यूजीलैंड की टीम चौथे स्थान पर है और उसके 105 रेटिंग प्वाइंट हैं।

भारतीय टीम पहले स्थान पर मौजूद

आईसीरी वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम का दबदबा बरकरार है और पिछले काफी समय से टीम इंडिया पहले नंबर पर बनी हुई है। टीम इंडिया के इस वक्त 119 रेटिंग अंक हैं और उसे फिलहाल तो पहले नंबर से हटाया किसी भी टीम के लिए आसान तो नहीं दिखता है।

भारत के अलावा ताजा वनडे रैंकिंग में 5वें नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसके 100 रेटिंग प्वाइंट हैं। साउथ अफ्रीका को पाकिस्तान में खेले गए ट्राई सीरीज के किसी भी मैच में जीत नहीं मिली थी और ये टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई थी। अपनी धरती पर 2-0 के वनडे सीरीज में कंगारू टीम का क्लीन स्वीप करने वाली श्रीलंका की टीम 99 रेटिंग प्वाइंट के साथ छठे नंबर पर हैं, जबकि इंग्लैंड 7वें, बांग्लादेश 8वें और अफगानिस्तान की टीम 9वें स्थान पर है।