ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा। इसका आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में किया जाएगा, लेकिन भारत इसके लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं इसे लेकर कुछ साफ नहीं है। हालांकि भारत के अलावा अन्य सभी देश जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगें उनका पाकिस्तान जाना तय है। अब भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान में खेले इसको लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को एक नया प्रस्ताव दिया है।
पीसीबी ने बीसीसीआई को दिया प्रस्ताव
बीसीसीआई ने अपना रुख साफ कर दिया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का पाकिस्तान दौरा भारत सरकार की मंजूरी पर निर्भर करता है। अगर भारत पाकिस्तान नहीं जाता है तो टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित होने की संभावना है क्योंकि ब्रॉडकास्टर भारत की अनुपस्थिति पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं है। पीसीबी किसी भी तरह से भारत के सभी मैचों का आयोजन पाकिस्तान में ही कराना चाहता है और इसके लिए बीसीसीआई को नया प्रपोजल दिया गया है।
क्रिकबज के मुताबिक पीसीबी ने बीसीसीआई को पत्र लिखकर कहा है कि भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान में खेले और मैच खेलने के बाद चंडीगढ़ या दिल्ली वापस लौट जाए और इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनकी पूरी मदद करेगी।
सुरक्षा चिंताओं के कारण भारत, पाकिस्तान नहीं जाना चाहता है साथ ही वहां रुकना भी नहीं चाहता। चूंकि अंतिम दो ग्रुप मैचों में एक सप्ताह का लंबा अंतराल है, इसलिए पीसीबी को लगता है कि भारत का पाकिस्तान में नहीं रुकना सही विकल्प है। चैंपियंस ट्रॉफी का जो शेड्यूल है उसके मुताबिक भारत के मैच लाहौर में होंगे और लाहौर भारत की सीमा के नजदीक है। इस स्थिति में पीसीबी का ये प्रस्ताव कितना व्वावहारिक है ये देखने वाली बात होगी। वहीं हाल में जो रिपोर्ट आई थी उसके मुताबिक भारत का एक मैच जो न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा उसका आयोजन रावलपिंडी में किया जा सकता है और ये भी भारत के करीब है।
पीसीबी के द्वारा जो शेड्यूल आईसीसी को दिया गया है उसके मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट के आयोजन स्थल लाहौर, रावलपिंडी और कराची हैं और लाहौर फाइनल की मेजबानी भी करेगा। इस टूर्नामेंट में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं और दो ग्रुप में 4-4 टीमों को शामिल किया गया है। भारत को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के साथ रखा गया है। मैन इन ब्लू 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।
भारतीय क्रिकेट टीम ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप के लिए पाकिस्तान की यात्रा की थी। लेकिन 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद दोनों देशों के बीच संबंध खराब हो गए। तब से भारत ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है। भारत को 2023 में एशिया कप के लिए भी पाकिस्तान की यात्रा करनी थी लेकिन बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों की बात कहते हुए भारत सरकार के इनकार का हवाला दिया था। टूर्नामेंट बाद में हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया गया था जिसमें श्रीलंका ने भारत के मैचों और फाइनल की मेजबानी की थी।