आईपीएल 2023 में आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली जबरदस्त लय में हैं। कोहली अभी तक सीजन के 5 मुकाबलों में 3 हाफ सेंचुरी लगा चुके हैं। इसमें उनका नाबाद 82 रन का सर्वोच्च स्कोर भी शामिल है। आपको बता दें कि विराट कोहली ने इस सीजन के आगाज से पहले एशिया कप 2022 से ही अपना फॉर्म हासिल किया था। उससे पहले कोहली करीब 2-3 साल तक बुरे दौर से गुजरे हैं। साल 2022 तो उनके करियर का सबसे बुरा रहा, जहां उन्हें टीम से बाहर करने तक की मांग होने लगी थी।
विराट कोहली ने अपने बुरे दौर को याद करते हुए बताया है कि वो इंटरनेशनल क्रिकेट में इस हद तक परेशान हो गए थे कि एक समय उन्होंने सबकुछ छोड़ने का फैसला भी कर लिया था। कोहली ने जियो सिनेमा पर रॉबिन उथप्पा के साथ एक इंटरव्यू में कहा कि मैं यह स्वीकार करने को तैयार था कि मैं जब वापस जाऊंगा और खेलूंगा तो हो सकता है कॉम्पिटिटिव क्रिकेट खेलने का यह मेरा आखिरी महीना हो और मैं इसके साथ बिल्कुल सहमत हूं।
इस बातचीत में विराट कोहली ने आगे कहा कि एशिया कप से पहले जो बुरा दौर मैंने देखा है उसे मैं कभी नहीं भूल सकता, उस समय अनुष्का ने मेरा बखूबी साथ निभाया और मुझे मोटिवेट भी किया। विराट ने कहा कि वह इतने सालों से यहां हैं। वह अब भी यह समझती हैं कि एक पब्लिक फिगर के दवाब को संभालने के लिए क्या करना पड़ता है।
आपको बता दें कि विराट कोहली ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक जड़कर अपनी फॉर्म हासिल की थी। उससे पहले कोहली ने क्रिकेट से एक लंबा ब्रेक लिया। ब्रेक से कोहली ने एशिया कप में वापसी की। एशिया कप के बाद से तो विराट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ताबड़तोड़ रन बनाए। विराट ने एशिया कप में वापसी के बाद से तीनों फॉर्मेट में शतक भी लगाया। विराट कोहली टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर रहे थे।