हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) को पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया। इसके बाद से उनकी काफी तारीफ हो रही है। लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर समेत पूर्व दिग्गजों ने उनकी काफी तारीफ की है। उन्होंने इस ऑलराउंडर खिलाड़ी को टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान बताया है। पांड्या का गेंद और बल्ले से आईपीएल 2022 में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। इसके बदौलत साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में वापसी हुई है।
टीम इंडिया को इस सीरीज के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है। इसी दौरान टीम को आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलनी है, जो पिछले साल स्थगित टेस्ट मैच के दौरान ही होगा। ऐसे में दो टीमों का चयन तय है। एक टीम टेस्ट खेलेगी और दूसरा टी-20। अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है। वहीं ऋषभ पंत कप्तान हैं। दोनों को टेस्ट टीम में चुना गया है। ऐसे में आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी जा सकती है। आइए जानते हैं दिग्गजों की क्या रहा है:
आईपीएल-15 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी से प्रभावित महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर का मानना है कि यह स्टार आलराउंडर निकट भविष्य में भारतीय टीम की अगुवाई करने के प्रबल दावेदार के रूप में उभरा है। उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, “हां निश्चित रूप से। सिर्फ मेरा अनुमान नहीं, सबका आकलन (हार्दिक की कप्तान के रूप में प्रतिष्ठा बढ़ी है)। यह उनके खेल का एक ऐसा पहलू था, जिसके बारे में किसी को भी ज्यादा जानकारी नहीं थी। हम सभी जानते थे कि वह बल्ले और गेंद से क्या कर सकता है, लेकिन सीजन शुरू होने से पहले थोड़ी चिंता थी कि क्या वह 4 ओवर का अपना पूरा कोटा गेंदबाजी कर पाएंगे। उन्होंने वह किया है। हर कोई उससे खुश है।”
संजय मांजरेकर को हार्दिक पांड्या में एमएस धोनी की कप्तानी की झलक दिखती है। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, “हार्दिक पांड्या ने अच्छी गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में भी, उन्होंने महत्वपूर्ण नंबर 4 स्थान पर खेलते हुए सभी गियर में बल्लेबाजी की। उन्होंने एमएस धोनी की तरह टीम की कप्तानी की। आर साई किशोर ने फाइनल में 16वां और 18वां ओवर डाला। उनकी कप्तानी एमएस धोनी की तरह ही थी, क्योंकि उन्होंने मैच की परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिए थे। वह कप्तानी का लुत्फ उठाते और काफी रिलैक्स नजर आए। “
हरभजन सिंह को लगता है कि हार्दिक पांड्या में टीम इंडिया की कप्तानी करने की क्षमता है। उन्होंने कहा, “हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 कs सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। उन्होंने एक कप्तान के रूप में इंटेंट दिखाया। उनकी फिटनेस को लेकर जो भी संदेह थे, उसेदूर कर दिया है। उनकी सकारात्मक कप्तानी भविष्य के लिए अच्छा संकेत है क्योंकि जरूरत पड़ने पर वह टीम इंडिया का नेतृत्व कर सकते हैं। वह मैदान पर बहुत गंभीर और शांत दिखाई देते हैं। उन्होंने दिखाया कि कैसे टीम को आगे ले जाना है। उन्होंने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। “