भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को छोड़कर सीमित ओवर की टीम कोई भी अनुभवी खिलाड़ी नहीं है। पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पर एक चैट में कहा था कि वर्तमान भारतीय टीम में रोल मॉडल की कमी है। उनके इस बयान से स्पिनर हरभजन सिंह सहमत नहीं है। भज्जी के नाम से मशहूर हरभजन ने कहा कि उन्हें कभी ऐसा महसूस नहीं किया। हालांकि, इस बात से सहमत हैं कि टीम का माहौल बदल गया है।
हरभजन ने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा, ‘‘देखिए, हर टीम का अलग माहौल होता है। पहले का समय कुछ और था। अब यह अलग समय है। मुझे नहीं पता कि युवी ने किस संदर्भ में ऐसा कहा। लेकिन, मैं 2016 तक खेला हूं और कभी ऐसा महसूस नहीं किया। चूंकि मैं 2016 के बाद से टीम में नहीं हूं तो मौजूदा टीम को लेकर कोई कमेंट नहीं कर सकता। बेशक 2016 के बाद से टीम काफी बदल गई है, तो हो सकता है कि युवी इस बारे में बेहतर जवाब दे सकें।’’
युवराज भारत के लिए आखिरी बार 2017 और हरभजन 2016 में खेले थे। युवराज ने रोहित शर्मा से चैट करते हुए कहा था, ‘‘जब मैं या तुम टीम में आए तो हमारे सीनियर काफी अनुशासित थे। उस समय सोशल मीडिया नहीं था और ध्यान नहीं भटकता था। सभी को आचरण का खास ख्याल रखना पड़ता था। लेकिन अब ऐसा नहीं है। मैं आप सभी से कहना चाहता हूं कि भारत के लिए खेलते समय अपनी छवि का खास ख्याल रखे। अब टीम में उतने रोल मॉडल नहीं हैं। सीनियर्स के प्रति सम्मान भी कम हो गया है। कोई भी किसी को कुछ भी कह देता है।’’
हरभजन ने भारत के लिए 103 टेस्ट में 417 विकेट लिए हैं। वहीं 236 वनडे में उनके नाम 269 विकेट दर्ज हैं। हरभजन सिंह ने 28 टी20 मैच भी खेले हैं और इन मुकाबलों में उन्होंने 25 विकेट हासिल किए। दूसरी ओर, युवराज की बात करें तो उन्होंने साल 2000 में अपना पहला मैच खेला था। उन्होंने 40 टेस्ट में 1900, 304 वनडे में 8701 और 58 टी20 में 1177 रन बनाए थे। टेस्ट में युवी के नाम 9, वनडे में 111 और टी20 में 8 विकेट हैं।