अधिकांश भारतीय क्रिकेटरों के विपरीत हनुमा विहारी मैदान पर बहुत ज्यादा आक्रामक नहीं दिखते। लेकिन जब बात दिल और रोमांस की आती है, तो वह टीम में किसी को भी हरा सकते हैं। हनुमा विहारी ने क्रिकबज पर एक चैट शो के दौरान खुलासा किया कि अपनी गर्लफ्रेंड प्रीति से मिलने के लिए वे एक बार रात में हैदराबाद से वारंगल (300 किलोमीटर) गए थे। वे अपने साथ दोस्त, बिरयानी और चावल भी ले गए थे। तीन घंटे की ड्राइव के बाद रात में 2 बजे जब वे गर्लफ्रेंड के घर पहुंचे तो वहां बात बिगड़ गई और प्रीति उनसे मिलने बाहर नहीं आ पाईं।
हनुमा के दोस्त ने बताया कि इसके बाद जो हुआ वह किसी बॉलीवुड फिल्म के सीन से कम नहीं था, क्योंकि 26 साल का यह क्रिकेटर अपने संयमित स्वभाव को भूल गया और दीवार फांदकर गर्लफ्रेंड से मिलने का रास्ता खोज लिया। आंध्र प्रदेश के रहने वाले हनुमा प्रीति से मिलने में सफल रहे और किसी की पकड़ में नहीं आए।
हनुमा और प्रीति अब खुशनुमा वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं। हालांकि, उस रात की तरह उनकी शादी होने में भी काफी कठिनाइयां आईं थीं। जाहिर तौर पर प्रीति के माता-पिता हनुमा विहारी को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं थे, क्योंकि वे दूसरी जाति के थे। हालांकि, करीब एक साल की मिन्नतों के बाद हनुमा का प्यार जीत गया और दोनों पिछले साल मई में विवाह बंधन में बंध गए।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?
हनुमा विहारी ने खोला अपने सरनेम और टैटू का राज, बताया- क्यों खास था उनका पहला टेस्ट शतक
12 साल की उम्र में उठ गया था पिता का साया, शतक जड़कर बोले हनुमा विहारी- उन्हें मुझपर गर्व होगा
हनुमा विहारी ने सितंबर 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में टेस्ट खेलकर अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने उस टेस्ट मैच में 56 रन की पारी खेली थी। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर वे कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर शतक जड़कर चयनकर्ताओं का भरोसा जीतने में सफल रहे।