भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर और भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने देशवासियों को खास अंदाज में 77वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी। गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया पर घर पर तिरंगा फहराने का वीडियो शेयर किया था। गौतम गंभीर ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, ‘इश्क का तो पता नहीं, पर जो तुमसे है वह किसी से नहीं! जय हिंद।’ गौतम गंभीर ने #IndependenceDay हैशटैग का भी इस्तेमाल किया।

गौतम गंभीर ने इसके अगले दिन यानी 16 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक और पोस्ट शेयर की। पोस्ट में एक महिला रात में सुनसान सड़क पर खड़ी है। गौतम गंभीर ने इसके कैप्शन में लिखा, ‘अब जबकि स्वतंत्रता दिवस समाप्त हो गया है.. सच्ची स्वतंत्रता तब होगी जब हम अपनी माताओं, बहनों और बेटियों का सम्मान करना शुरू करेंगे! आइए उन्हें सुरक्षित महसूस कराएं! जय हिंद।’

गौतम गंभीर पर सोशल मीडिया पर लोगों ने साधा निशाना

गौतम गंभीर की यह पोस्ट ट्विटर पर वायरल है। कुछ लोगों ने उनके विचारों से सहमति जताई, जबकि बहुत से लोगों ने उन पर जमकर निशाना साधा। @Arun_Kaku05 ने लिखा, ‘तो आइए मणिपुर चलें।’ @airveteran1 ने लिखा, ‘जैसे आप लोगों ने पहलवानों को अहसास कराया है। यही है।’ @asheemp ने सवाल पूछा, ‘तो क्या आपने बीजेपी से इस्तीफा देने का फैसला कर लिया है?’

Gautam Gambhir | Tweet | Women Security | Independence Day | Brij Bhushan Sharan Singh |
गौतम गंभीर ने 15 अगस्त 2023 को सोशल मीडिया पर घर पर तिरंगा फहराने का वीडियो शेयर किया था। (सोर्स- स्क्रीनग्रैब/वीडियो/@GautamGambhir)

@bindass_ladki ने लिखा, ‘दुख की बात है आप मणिपुर में हुए महिलाओं पर अत्याचार पर चुप रहे, बृजभूषण पर चुप रहे और यहां ट्वीट कैसे कर रहे हो।’ @aapka_manoj ने लिखा, ‘… सचमुच संसद में इसके बगल में बैठते हो।’ @paul9433 ने लिखा, ‘आप संसद में इनके बगल में बैठते हैं?’ @BharadwajJeevan ने लिखा, ‘बृजभूषण, कुलदीप सेंगर, राम रहीम, संदीप सिंह को सख्त सजा दिला दो, गली के छपरी खुद ही ठीक हो जाएंगे।’

@VMRaste ने लिखा, ‘यह बात भाजपा का एक सांसद कह रहा है।’ यूजर ने इसके बाद थिंकिंग फेस वाली इमोजी भी शेयर की। @Awara013 ने लिखा, ‘लेकिन महिला सुरक्षा पर मोदी जी चुप हैं। वह विकास के बारे में फर्जी बातें और प्रचार करने में व्यस्त हैं।’

@100off31 ने लिखा, ‘यह बात बृजभूषण, कुलदीप सेंगर, चिन्मयानंद, एमजे अकबर, साक्षी महाराज, अजय सिंह बिष्ट की पार्टी से जुड़ा शख्स कह रहा है। वह उस पार्टी से हैं जिसने हाथरस, उन्नाव, बिलकिस बानो, कठुआ, मणिपुर और कई अन्य बलात्कार की घटनाओं के आरोपियों को बचाया।’

गौतम गंभीर की पोस्ट पर @Santosh_rj79 ने लिखा, ‘आप खुद सरकार में हो, जो भी करना हो या बदलना हो आपके हाथ में है। गौतम जी आप जिस पार्टी को रिप्रेजेंट करते हो उस पार्टी में ही सबसे बड़े रेपिस्ट, तड़ीपार हैं, आप सरकार के नुमाइंदे हो,आपने क्या किया ये बताओ,क्या आप रेपिस्ट का विरोध करते हो तो बीजेपी में.? हो।’ इनके अलावा और भी बहुत से लोगों ने ऐसे ही ट्वीट कर गौतम गंभीर को निशाने पर लिया है।