Indian vs England 3rd Test Match: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में गुरुवार 15 फरवरी से खेला जाना है। इस टेस्ट के लिए केएल राहुल उपलब्ध नहीं हैं। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में भारत के लिए नंबर 4 और 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प क्या होगा? राजकोट की पिच को देखते हुए टीम इंडिया की स्पिन गेंदबाजी काम्बिनेशन कैसा होगा? इस बारे में भारत के पूर्व विकेटकीपर जियो सिनेमा पर क्रिकेट एक्सपर्ट पार्थिव पटेल ने जनसत्ता डॉट कॉम से खुलकर बात की।

क्या होगा नंबर 4 और 5 के लिए सही विकल्प

विराट कोहली, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में भारत के लिए तीसरे टेस्ट में नंबर 4 और 5 के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प कौन होंगे के सवाल पर पार्थिव पटेल ने कहा, चूंकि केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी बाहर हैं, ऐसे में आप अगर 3, 4 और 5 नंबर के बल्लेबाजों की बात करें तो उसमें शुभमन गिल, सरफराज खान और रजत पाटीदार हो सकते हैं। चार और 5 में आप अपने ऑप्शन के हिसाब से भी फेरबदल कर सकते हैं।

देवदत्त पडिक्कल से पहले सरफराज को मिलेगा मौका

चोटिल केएल राहुल की जगह तीसरे टेस्ट के लिए देवदत्त पडिक्कल को टीम में लाया गया। देवदत्त पडिक्कल अच्छी फॉर्म में हैं। वह रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में लगातार अच्छा कर रहे हैं। इंग्लैंड लॉयन्स के खिलाफ भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। क्या वह तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं? इस सवाल के जवाब में पार्थिव पटेल ने कहा, देवदत्त पडिक्कल के लिए अभी डेब्यू करना मुश्किल हो सकता है। उनसे आगे सरफराज खान हैं जो बाहर बैठे हैं। सरफराज ऐसे प्लेयर हैं जिन्हें पडिक्कल से पहले मौका मिल सकता है।

पार्थिव पटेल ने कहा कि आपने देखा कि केएल राहुल उपलब्ध नहीं हैं। खराब प्रदर्शन की वजह से श्रेयस अय्यर को बाहर किया गया है। मुझे लगता है कि फिलहाल देवदत्त पडिक्कल से पहले सरफराज खान को मौका मिल सकता है। उन्होंने विकेटकीपिंग को लेकर कहा कि केएस भरत को ही आजमाया जा सकता है। उन्होंने पिछले मुकाबलों में अच्छी विकेटकीपिंग की थी। हालांकि, उन्हें और रन बनाने की जरूरत है। ध्रुव जुरेल को इंतजार करना पड़ सकता है।

जडेजा के आने से अक्षर हो सकते हैं बाहर

राजकोट की पिच को देखते हुए भारत की गेंदबाजी लाइनअप क्या होनी चाहिए? इस सवाल के जवाब में पार्थिव पटेल बोले, रविंद्र जडेजा अगर फिट हैं तो तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह पक्की है। तब अक्षर पटेल को बाहर बैठना पड़ सकता है। इसके अलावा कुलदीप यादव ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है तो वह टीम में बने रहेंगे। यानी भारतीय स्पिन लाइन अप में रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और अश्विन होंगे।