इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 3 वनडे की सीरीज 2-1 के फैसले पर खत्म हुई। साउथैम्प्टन स्थित द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में आयरलैंड ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने इंग्लैंड को उसके घर में हराने का सपना भी पूरा कर लिया। आयरलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 328 रन ऑलआउट हो गई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने 49.5 ओवर में 3 विकेट पर 329 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। वहीं इंग्लैंड के डेविड विले मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। आयरलैंड की इंग्लैंड के खिलाफ यह दूसरी जीत है। इससे पहले उसने 2011 वनडे वर्ल्ड कप में बेंगलुरु में 329 रन का लक्ष्य हासिल कर इंग्लैंड को पहली बार पटखनी दी थी।
ये बने रिकॉर्ड: आयरलैंड की ओर से पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बालबर्नी ने शतक जड़े। स्टर्लिंग ने 142 और बालबर्नी ने 113 रन की पारी खेली। पॉल स्टर्लिंग मैन ऑफ द मैच भी चुने गए। वह सबसे कम पारियों में 2000 वनडे रन बनाने वाले दूसरे नंबर के आयरिश बल्लेबाज बने। उन्होंने 61वीं पारी में अपने 2000 वनडे रन पूरे किए। एड जॉयस ने 56 पारियों में ही 2000 वनडे रन पूरे कर लिए थे। पॉल स्टर्लिंग आयरलैंड के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। उनके अब 4268 वनडे रन हो गए हैं। उन्होंने विलियम पोर्टरफील्ड का रिकॉर्ड तोड़ा। विलियम पोर्टरफील्ड के 4091 वनडे रन हैं।
आयरलैंड ने इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का भी रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले यह रिकॉर्ड भारत के नाम था। टीम इंडिया ने 2002 में लार्ड्स में 326 रन बनाकर यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड अब भी भारत के नाम है। टीम इंडिया ने 2017 में पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ 351 रन का लक्ष्य हासिल किया था। यह तीसरी बार है, जब एक ही मैच में आयरलैंड के दो बल्लेबाजों में शतक लगाए हों। इससे पहले 2007 में डब्ल्यू पोर्टरफील्ड और केविन ओ’ब्रायन ने केन्या और 2018 में डब्ल्यू पोर्टरफील्ड और एंड्रयू बालबर्नी में यूएई के खिलाफ शतक एक ही मैच में शतक बनाए थे।
मॉर्गन का शतक हुआ बेकार: इंग्लैंड की ओर से इयोन मॉर्गन ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 78 गेंद पर तूफानी शतक लगाया। मॉर्गन 84 गेंद पर 106 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 15 चौके और 4 छक्के लगाए। मध्यक्रम में उतरे टॉम बैंटन ने भी अपने वनडे करियर का सवर्श्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने 51 गेंद पर 6 चौके और एक छक्के की मदद से 58 रन बनाए। उनके अलावा शानदार फॉर्म में चल रहे डेविड विले ने भी अर्धशतक लगाया। विले 40 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 51 रन बनाकर आउट हुए।
सैम बिलिंग्स और टॉम कुरन ने भी इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। बिलिंग्स ने 18 गेंद पर 19 और कुरन ने 54 गेंद पर 38 रन बनाए। इससे पहले मॉर्गन ने वनडे करियर का 14वां शतक पूरा किया। उन्होंने 14वां शतक पूरा करने के लिए सिर्फ 78 गेंदें खेलीं। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 4 छक्के लगाए यानी 80 रन बाउंड्री से बनाए। मॉर्गन ने 39 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया था। मॉर्गन का 239वां वनडे है।
टॉम बैंटन ने भी मॉर्गन का अच्छा साथ निभाया। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी हुई। वह 58 रन बनाकर पार्टटाइम बॉलर गैरेथ डेलानी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हुए। आउट होने से पहले उन्होंने अपना पहला वनडे अर्धशतक बनाया। उनसे पहले मॉर्गन 106 रन बनाकर जोशुआ लिटिल का शिकार बने। उन्हें बैकवर्ड पॉइंट पर हैरी टेक्टर ने लपका।
England vs Ireland 3rd ODI Playing 11, LIVE Score Updates: ये है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
Highlights
नौवें ओवर की पहली गेंद पर क्रैग यंग ने खतरनाक साबित होते दिख रहे जेम्स विंसे का विकेट झटक लिया। उन्होंने विंसे को विकेट के पीछे लॉरकन टकर के हाथों कैच कराया। हालांकि, क्रैग यंग और टकर की अपील पर अंपायर ने आउट नहीं दिया था, लेकिन आयरलैंड ने रिव्यू लिया और फैसला उसके पक्ष में चला गया। विंसे की जगह टॉम बैंटन मैदान पर आए। दूसरे छोर पर कप्तान कप्तान इयोन मॉर्गन हैं। वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इंग्लैंड की शुरुआत ही खराब रही थी। पहले ओवर में ही उसे झटका लग गया। क्रैग यंग की गेंद पर जेसन रॉय दूसरी स्लिप पर एंडी बालबर्नी को कैच थमा बैठे। जेसन रॉय सिर्फ एक रन ही बना पाए थे। चौथे ओवर में जॉनी बेयरस्टो भी 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। उन्हें मार्क एडायर ने पवेलियन की राह दिखाई। बेयरस्टो ने पिछले मैच में 21 गेंद में अर्धशतक ठोक था। उसके खाते में 50 रन भी नहीं जुड़े थे कि तीसरा विकेट भी गिर गया था।
इंग्लैंड की शुरुआत ही खराब रही थी। पहले ओवर में ही उसे झटका लग गया। क्रैग यंग की गेंद पर जेसन रॉय दूसरी स्लिप पर एंडी बालबर्नी को कैच थमा बैठे। जेसन रॉय सिर्फ एक रन ही बना पाए थे। चौथे ओवर में जॉनी बेयरस्टो भी 4 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए। उन्हें मार्क एडायर ने पवेलियन की राह दिखाई। बेयरस्टो ने पिछले मैच में 21 गेंद में अर्धशतक ठोक था। उसके खाते में 50 रन भी नहीं जुड़े थे कि तीसरा विकेट भी गिर गया था।
इस मैच में दोनों टीमें काली पट्टी (आर्म बैंड) बांधकर खेल रही हैं। ऐसा दिवंगत आयरिश राजनेता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता जॉन ह्यूम को सम्मान देने के लिए है। मैच से पहले दोनों टीमों ने जॉन ह्यूम के निधन पर शोक प्रकट करते हुए एक मिनट का मौन रखा।
शुरुआती दोनों मैच जीतकर इंग्लैंड सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुका है। ऐसे में आयरलैंड के लिए यह मैच महज प्रतिष्ठा बचाने का आखिरी रास्ता है। हालांकि, इंग्लैंड की मजबूत गेंदबाजी के आगे इसके आसार कम ही लग रहे हैं। वैसे भी वह अब तक इंग्लैंड को उसके घरेलू मैदान पर नहीं हरा पाया है।
इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच अब तक 12 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें से आयरलैंड सिर्फ एक में जीत हासिल कर पाया है। उसने इंग्लैंड में अब तक 4 वनडे खेले हैं और सभी में शिकस्त झेलनी पड़ी है। साउथैम्प्टन के रोज बाउल स्टेडियम में वह 24 अगस्त 2016 से अजेय है। तब से उसने अब तक इस मैदान पर 7 वनडे खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।
20 ओवरों का खेल हो चुका है और इंग्लैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। इंग्लैंड ने 21 ओवर में 3 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। इयोन मॉर्गन 61 गेंद में 72 रन बनाकर खेल रहे हैं। वह अब तक 10 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं। टॉम बैंटन अपने करियर के हाइएस्ट स्कोर पर पहुंच गए हैं। वह 35 रन पर खेल रहे हैं। इससे पहले उनका हाइएस्ट स्कोर 32 रन था, जो उन्होंने इस साल 9 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाया था।
तीन विकेट गिरने के बावजूद इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन गेंदबाजी की धुनाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। उन्होंने अब तक 35 गेंदें खेली हैं और 7 चौके और एक छक्का जड़ चुके हैं। वह 41 रन बना चुके हैं। उन्होंने टॉम बैंटन के साथ 31 गेंद में 36 रन की साझेदारी कर ली है। बैंटन भी 3 चौके की मदद से 16 गेंद पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने पिछले दोनों मैचों में आयरलैंड को बड़ा स्कोर खड़ा करने से रोक दिया। पहले मैच में जहां उन्होंने आयरलैंड की पूरी टीम को 172 रन पर ढेर कर दिया। वहीं, दूसरे मैच में आयरलैंड के बल्लेबाज टीम का स्कोर बमुश्किल 200 के पार पहुंचा पाए। दूसरे वनडे में आयरलैंड की टीम ने 9 विकेट पर 212 रन बनाए थे।
जॉनी बेयरस्टो की जगह इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन क्रीज पर आए हैं। वह काफी तेज हाथ दिखा रहे हैं। उन्होंने अब तक 18 गेंदें खेलें हैं और 5 बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचा चुके हैं। जेम्स विंसे भी तेज अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं। वह भी अब तक 17 गेंद में 3 चौके जड़ चुके हैं।
जेसन रॉय पिछली 6 पारियों में एक बार भी 50 का आंकड़ा पार नहीं कर पाए हैं। पिछले मैच में वह शून्य पर आउट हो गए थे। सीरीज के पहले वनडे में उन्होंने 24 रन बनाए थे। उससे पहले की 3 पारियों में क्रमशः 21, 32 और 17 रन बनाए थे।
दरअसल, आयरलैंड की सबसे बड़ी समस्या उसकी बल्लेबाजी है। पॉल स्टर्लिंग और केविन ओ'ब्रायन जैसे अनुभवी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पा रहे हैं। हालांकि, इस सीरीज से वनडे में डेब्यू करने वाले कर्टिस कैमफर ने जरूर प्रभावित किया है। उन्होंने दोनों ही मैचों में अर्धशतक बनाए। साथ ही तीन विकेट भी चटकाए हैं। आयरलैंड को इस मैच में भी कर्टिस से ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी। हालांकि, इंग्लैंड को उसके घर में हराने के लिए टीम को समग्र प्रदर्शन करना होगा।
आयरलैंड: एंडी बालबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, केविन ओ'ब्रायन, लॉरकन टकर (विकेटकीपर, कर्टिस कैमफर, मार्क एडायर, एंडी मैकब्राइन, जोशुआ लिटिल, क्रैग यंग।
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जेम्स विंस, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, डेविड विली, आदिल राशिद, टॉम कुरन, साकिब महमूद।
यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 6:30 से शुरू होना है। मैच का प्रसारण Sony Six और Sony Six HD पर लाइव होगा। आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग SonyLIV पर देख सकते हैं। मैच के पल-पल के अपडेट्स के लिए आप जनसत्ता.कॉम से भी जुड़े रह सकते हैं।