World Cup 2023, England Vs Sri Lanka: जो रूट गुरुवार 26 अक्टूबर को वनडे विश्व कप 2023 में श्रीलंका के खिलाफ अपनी टीम के मुकाबले में इंग्लैंड के लिए इतिहास रचने पर नजर गड़ाए हैं। मौजूदा चैंपियन और 1996 के विजेताओं के लिए हर हाल में जीत जरूरी है, क्योंकि टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में उन्हें एक ही जीत मिली है। इंग्लैंड ने सिर्फ बांग्लादेश को हरा पाई है, जबकि लंकाई शेरों की एकमात्र जीत नीदरलैंड्स के खिलाफ आई है।

हालांकि, बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब दोनों टीमें भिड़ेंगी तो सभी की निगाहें जो रूट और जोस बटलर पर टिकी होंगी। जो रूट की नजर भी इंग्लैंड के लिए इतिहास रचने पर है। जो रूट वनडे विश्व कप इतिहास में 1000 रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बनने से 70 रन पीछे हैं। वह अपनी टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके 21 मैच में 930 रन हैं।

सौरव गांगुली का रिकॉर्ड तोड़ने पर जो रूट की नजर

जो रूट यदि श्रीलंका के खिलाफ 77 रन बना लेते हैं तो विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारतीय दिग्गज सौरव गांगुली से आगे निकल जाएंगे। सौरव गांगुली ने विश्व कप में 21 मैच में 1006 रन बनाए थे। जो रूट अभी उनसे 76 रन कम हैं।

विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के शीर्ष-5 बल्लेबाज

  1. जो रूट: 21 मैचों में 930 रन
  2. ग्राहम गूच: 21 मैचों में 897 रन
  3. इयान बेल: 21 मैचों में 718 रन
  4. इयोन मोर्गन: 29 मैचों में 672 रन
  5. एलन लैम्ब: 19 मैचों में 656 रन

विश्व कप में अब तक इंग्लैंड और श्रीलंका ने एक-एक मैच जीता है। इंग्लैंड ने बांग्लादेश को हराया है, लेकिन न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका से हार गया है। श्रीलंकाई टीम ने नीदरलैंड्स को हराया है और दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया से हारी है। वनडे विश्व कप के इतिहास में दोनों टीमें 11 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। इसमें से इंग्लैंड ने 6 और 5 में श्रीलंका ने जीत हासिल की है।