ENG vs NED ICC World Cup 2023: आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 के 40वें मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रन से हराया। 5 मैच बाद जोस बटलर की टीम को जीत मिली। इसके साथ वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रेस में बनी हुई है। इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में 7वें नंबर पर पहुंच गई। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 339 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 84 गेंद में 108 रन बनाए। यह उनका वनडे वर्ल्ड कप में पहला शतक है। स्टोक्स से पहले डेविड मलान (87 रन) ने अर्धशतक लगाया। क्रिस वोक्स 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। नीदरलैंड्स की ओर से बास डी लीडे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। नीदरलैंड्स की टीम 37.2 ओवर में 179 पर आउट हो गई। तेजा निदामानुरू 40 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉट एडवर्ड्स ने 38 रन बनाए। वेसले बरेसे ने 37 और साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 38 रन बनाए। मोईन अली और आदिल रशीद ने 3-3 विकेट लिए। डेविड विली ने 2 और क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लिया। इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए। इंग्लैंड में हैरी ब्रूक और गस एटिंकसन की वापसी हुई। लियाम लिविंगस्टन और मार्क वुड को आराम दिया गया। नीदरलैंड्स ने भी एक बदलाव किया डच टीम में शारिज की जगह पर एल अनिल तेजा आए। इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड्स मैच के लाइव स्कोर और बॉल टू बॉल कॉमेंट्री के लिए क्लिक करें।
ICC Cricket World Cup, 2023
England
339/9 (50.0)
Netherlands
179 (37.2)
Match Ended ( Day – Match 40 )
England beat Netherlands by 160 runs
World Cup 2023, England vs Netherlands: इंग्लैंड की टीम अंक तालिका में 7वें नंबर पर पहुंची।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोईन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिनसन, आदिल रशीद।
टॉस से पहले शेन वॉटसन ने बताया कि पिच बहुत सख्त है। इसका मतलब है कि इस पिच पर बल्लेबाजों को ज्यादा मदद मिल सकती है। तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त उछाल मिल सकती है।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। जोस बटलर ने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में हैरी ब्रूक और गस एटिकसन की वापसी हुई है। लियाम लिविंगस्टोन और मार्क वुड बाहर हैं।
ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मैदान में मौजूद मैट रॉलर के हवाले से लिखा कि पुणे में बादल छाए हैं। बारिश की संभावना है। प्लेइंग इलेवन की बात करें तो इंग्लैंड मार्क वुड को आराम देकर गस एटिकसन को चुन सकता है। मार्क वुड को घुटने में हल्की चोट लगी है। लियाम लिविंगस्टोन की हैरी ब्रुक को मौका मिल सकता है।
बेन स्टोक्स को फिटनेस इश्यू है। इसी कारण वह टूर्नामेंट में गेंदबाजी नहीं कर रहे। मोईन अली की फिरकी गेंदबाजी कारगर नहीं रही। विश्व कप जैसे अहम टूर्नामेंट में बेन स्टोक्स का गेंदबाजी नहीं करने का इंग्लैंड को खामियाजा भुगतना पड़ा। अब देखना है कि क्या वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर पाते हैं या नहीं।
इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन हालांकि बल्लेबाजों से कुछ बेहतर रहा है लेकिन उस में भी विविधता की कमी दिखी है। कुछ गेंदबाजों को छोड़ दें तो ज्यादातर गेंदबाज भारतीय परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने में नाकाम रहे है।
विश्व कप 2023 में इंग्लैंड की बल्लेबाजी प्रभावहीन रही है। कप्तान जोस बटलर और बड़े शॉट खेलने में माहिर लियाम लिंयामस्टोन भी बुरी तरह विफल रहे हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को आक्रामक प्रदर्शन करना होगा।
नीदरलैंड्स: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कॉलिन एकरमैन, वेस्ले बरेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह।
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स।
गत चैंपियन इंग्लैंड के लिए विश्व कप 2023 में कुछ भी अच्छा नहीं रहा। इससे पहले विश्व कप के किसी भी संस्करण में इंग्लैंड कभी भी इतने ज्यादा मैच नहीं हारा था। हालात यह है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ भी टीम को तगड़ा दावेदार नहीं माना जा रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने के लिए इंग्लैंड को नीदरलैंड्स और फिर पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी। यह आसान नहीं है। कागजों पर मजबूत दिखने वाले ‘थ्री लायंस’ का आत्मविश्वास काफी नीचे है। टीम की बल्लेबाजी इकाई बुरी तरह विफल रही है। सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए संघर्ष करते दिखे हैं। अनुभवी जो रूट अपनी ख्याति के मुताबिक निरंतर प्रदर्शन नहीं कर पाए।
