ENG vs AUS Dream11 Team Prediction: वर्ल्ड कप में शनिवार को दो चिर प्रतिद्वंदी आमने-सामने होंगे। एक तरफ होगा पांच बार का वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दूसरी ओर गत चैंपियन इंग्लैंड। इंग्लैंड के लिए ये वर्ल्ड कप निराशाजनक रहा है। उन्होंने अब तक छह मैच खेले हैं जिसमें उन्हें केवल एक ही जीत हासिल हुई है जो कि उन्हें नीदरलैंड्स के खिलाफ जीता था।

वॉर्नर के बल्ले से बरस रहे हैं रन

ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक टूर्नामेंट में पांच शतक बने हैं जिसमें से दो डेविड वॉर्नर के नाम रहे हैं। वहीं इंग्लैंड अभी तक एक ही शतक बना पाया है। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने चोट के बाद वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार शतक जमाया जबकि स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन अच्छी लय में दिख रहे हैं।

अच्छी लय में है मिचेल स्टार्क

गेंदबाजी की बात करें तो मिचेल स्टार्क न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप के पिछले 24 वनडे में पहली बार विकेट लेने में असफल रहे जिससे वह इंग्लैंड के बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करना चाहेंगे। जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने भी आठ-आठ विकेट चटकाये हैं जबकि एडम जम्पा ने 16 विकेट लेकर बेहतरीन  प्रदर्शन किया है।

इंग्लैंड के लिए डेविड विली भी मौके का फायदा उठाना चाहेंगे जिन्होंने विश्व कप खत्म होने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। विली ने बीते मुकाबलों में अच्छा खेल दिखाया है।

पहली टीम

विकेटकीपर: जोस बटलर

बल्लेबाज: ट्रैविस हेड (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, जो रूट

ऑलराउंडर: डेविड विली, मार्कस स्टोइनिस

गेंदबाज: एडम जम्पा, आदिल राशीद, क्रिस वोक्स और मिचेल स्टार्क (उप-कप्तान)

दूसरी टीम

विकेटकीपर – जोस बटलर

बल्लेबाज – जो रूट, स्टीव स्मिथ , डेविड वॉर्नर (कप्तान), हैरी ब्रूक, ट्रैविस हेड

ऑलराउंडर – मोईन अली (उप-कप्तान), मार्कस स्टोइनिस

गेंदबाज – मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा