Jul 10, 2025

बोनी कपूर की Labubu Doll बने ऑरी

गुंजन शर्मा

इन दिनों चल रहे लबूबू डॉल का क्रेज ऑरी में अलग ही देखने को मिला है।

उन्होंने लबूबू डॉल खरीदी नही, बल्कि वो खुद ही Labubu बन गए हैं।

खुशी के साथ ऑरी ने लबूबू डॉल का वीडियो शेयर किया है।

खुशी अपने पिता बोनी कपूर को लबूबू डॉल दिखा रही हैं।

फिर बोनी उन्हें अपनी लबूबू डॉल दिखाते हैं जो ऑरी बने हैं।

ऑरी का क्यूट वीडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

खुशी की मस्ती भी लोगों को पसंद आ रही है।

खुशी आमतौर पर ऐसी रील्स नहीं शेयर करती हैं।

कपिल शर्मा के खूबसूरत कैफे पर हमला