Jul 10, 2025
हर त्योहार पर चाहती हैं परफेक्ट लुक? अब अपने नेल्स को भी दें ट्रेंडी फेस्टिव टच!
फ्लोरल डिजाइन्स सूट और साड़ी के साथ शानदार लगते हैं। रंगीन फूल और पत्तियां आपके हाथों को देंगे फ्रेश लुक।
ग्रीन बेस पर गोल्ड ग्लिटर या लाइन वर्क, दे ट्रेडिशनल आउटफिट्स को रॉयल फिनिश।
रेड नेल पेंट पर व्हाइट डॉट्स या डिजाइन बनाएं, जो लहंगे या साड़ी के साथ खूबसूरत लगे।
गोल्ड, सिल्वर या रोज़ गोल्ड ग्लिटर के साथ ओम्ब्रे इफेक्ट आपके फेस्टिव नाइट लुक को बना देगा परफेक्ट।
ऐसे नेल आर्ट पैटर्न्स त्योहारों की थीम के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं। खासकर पूजा के दिनों में।
अगर आपके आउटफिट में ज़री, गोटा या कढ़ाई है, तो वैसा ही पैटर्न नेल आर्ट में बनवाएं – मैचिंग का नया ट्रेंड!
नेल आर्ट आपके ओवरऑल लुक को निखारता है। यह छोटा लेकिन इम्प्रैसिव स्टाइल स्टेटमेंट है जो हर नजर खींचता है।
अगर आप क्रिएटिव हैं तो DIY नेल आर्ट करें, वरना ब्यूटी एक्सपर्ट से अपॉइंटमेंट लें।
ये सुंदर नेल आर्ट पैटर्न्स न सिर्फ ट्रेंडी हैं, बल्कि हर एथनिक आउटफिट के साथ बखूबी मेल खाते हैं।
फेस्टिव लुक को दें परफेक्ट ट्रेडिशनल टच, लगाएं सावन स्पेशल मेहंदी, यहां से लें डिजाइन आइडियाज