हर फेस्टिव आउटफिट के साथ मैच करें ये सुंदर नेल आर्ट पैटर्न्स

Jul 10, 2025, 07:30 PM
Photo Credit : ( Pinterest )

हर फेस्टिव आउटफिट के साथ मैच करें ये सुंदर नेल आर्ट पैटर्न्स

हर त्योहार पर चाहती हैं परफेक्ट लुक? अब अपने नेल्स को भी दें ट्रेंडी फेस्टिव टच!

Photo Credit : ( Pinterest )

फ्लोरल नेल आर्ट

फ्लोरल डिजाइन्स सूट और साड़ी के साथ शानदार लगते हैं। रंगीन फूल और पत्तियां आपके हाथों को देंगे फ्रेश लुक।

Photo Credit : ( Pinterest )

ग्रीन और गोल्ड कॉम्बो

ग्रीन बेस पर गोल्ड ग्लिटर या लाइन वर्क, दे ट्रेडिशनल आउटफिट्स को रॉयल फिनिश।

Photo Credit : ( Pinterest )

रेड एंड व्हाइट पैटर्न

रेड नेल पेंट पर व्हाइट डॉट्स या डिजाइन बनाएं, जो लहंगे या साड़ी के साथ खूबसूरत लगे।

Photo Credit : ( Pinterest )

ग्लिटर ओम्ब्रे नेल्स

गोल्ड, सिल्वर या रोज़ गोल्ड ग्लिटर के साथ ओम्ब्रे इफेक्ट आपके फेस्टिव नाइट लुक को बना देगा परफेक्ट।

Photo Credit : ( Pinterest )

ट्रडिशनल मोटिफ्स

ऐसे नेल आर्ट पैटर्न्स त्योहारों की थीम के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं। खासकर पूजा के दिनों में।

Photo Credit : ( Pinterest )

मैच करें नेल आर्ट को अपने आउटफिट के बॉर्डर से

अगर आपके आउटफिट में ज़री, गोटा या कढ़ाई है, तो वैसा ही पैटर्न नेल आर्ट में बनवाएं – मैचिंग का नया ट्रेंड!

Photo Credit : ( Pinterest )

त्योहारों में क्यों जरूरी है स्टाइलिश नेल आर्ट?

नेल आर्ट आपके ओवरऑल लुक को निखारता है। यह छोटा लेकिन इम्प्रैसिव स्टाइल स्टेटमेंट है जो हर नजर खींचता है।

Photo Credit : ( Pinterest )

खुद करें ट्राय या बुक करें प्रोफेशनल

अगर आप क्रिएटिव हैं तो DIY नेल आर्ट करें, वरना ब्यूटी एक्सपर्ट से अपॉइंटमेंट लें।

Photo Credit : ( Pinterest )

अब हर फेस्टिव लुक के साथ बनाएं अपने नेल्स को भी खास!

ये सुंदर नेल आर्ट पैटर्न्स न सिर्फ ट्रेंडी हैं, बल्कि हर एथनिक आउटफिट के साथ बखूबी मेल खाते हैं।

Photo Credit : ( Pinterest )