पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली के रवैये पर सवाल उठाया है, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। कोहली को न केवल शतक लगाए हुए दो साल से ज्यादा हो गए हैं, बल्कि इस साल वह अब तक 11 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और इसमें उन्होंने 4 अर्धशतक ही लगाए हैं। उनका इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में प्रदर्शन भी औसत रहा है। तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन रह चुके कोहली की फॉर्म में गिरावट आई है।

कोहली जहां बार-बार कह चुके हैं कि बड़े स्कोर नहीं बनने के बावजूद वह गुड स्पेस में हैं। वहीं, अफरीदी को लगता है कि भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार को इस बात का जायजा लेने की जरूरत है कि वह वर्तमान में कहां खड़े हैं? पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर का मानना है कि कोहली की फॉर्म में वापसी इस बात पर निर्भर करती है कि उनका रवैया क्या है- क्या वह फिर से नंबर 1 बनने का प्रयास करना चाहते हैं या अगर उन्होंने जो हासिल किया है उससे संतुष्ट हैं?

अफरीदी ने समा टीवी पर कहा, ‘क्रिकेट में रवैया सबसे ज्यादा मायने रखता है। मैं सबसे ज्यादा उसी के बारे में बात करता हूं। क्या आपका क्रिकेट के प्रति रवैया है या नहीं? कोहली, अपने करियर में पहले, दुनिया में नंबर 1 बल्लेबाज बनना चाहते थे… क्या वह अब भी उसी प्रेरणा से क्रिकेट खेल रहे हैं? यह बड़ा सवाल है।’

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, ‘उनके पास क्लास है। लेकिन क्या वह वास्तव में फिर से नंबर 1 बनना चाहता है? या क्या उसे लगता है कि उसने जीवन में सब कुछ हासिल कर लिया है। अब बस आराम करें और टाइम पास करें? यह सब रवैये के बारे में है।’

विराट कोहली ने आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए दो अर्धशतकों के साथ 341 रन बनाए। कोहली को इंग्लैंड दौरे की तैयारी के मद्देनजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए आराम दिया गया है।

आईपीएल 2022 के दौरान भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री समेत जब कई पूर्व क्रिकेटर्स ने सुझाव दिया था कि कोहली को तरोताजा होने के लिए ब्रेक लेना चाहिए। उस मुद्दे पर विराट कोहली ने खुलकर कहा था, ‘यह कुछ ऐसा है जिस पर वह विचार कर सकते हैं।’