ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के ओपनर डेविड वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। लॉकडाउन के कारण उनकी यह सक्रियता कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है। वे लगभग हर दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई तस्वीर या वीडियो शेयर करते रहते हैं। वीडियो में अक्सर उनकी बेटियां भी उनके साथ दिखाई देती हैं। ताजा वीडियो में भी उनके साथ उनकी बेटियां भी दिख रही हैं।

कोविड 19 महामारी के कारण दुनिया थम सी गई है। कोरोनावायरस का संक्रमण रोकने के लिए लोगों में उनके घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है। भले ही कठिन समय हो, लेकिन स्पोर्ट्स स्टार्स इसे मौके को अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के तौर पर ले रहे हैं। वॉर्नर जैसे कई अन्य खेल हस्तियों ने भी फैंस को एंटरटेन करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। वे अपने बच्चों के साथ बिताकर इस दुर्लभ ऑफ-टाइम का उपयोग कर रहे हैं।

वॉर्नर ने बुधवार सुबह इंस्टाग्राम पर 2 वीडियो शेयर किए। वीडियो में 33 साल का यह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अपनी बेटियों इवी मै और इंडी रा को मुक्केबाजी की ट्रेनिंग देखे हुए दिख रहे हैं। उन्होंने वीडियो को कैप्शन दिया, आज सुबह थोड़ी देर ट्रेनिंग दी, फिर मैंने उन्हें (दोनों बेटियों) आपस में इसका अभ्यास करने की मंजूरी दी। आपका क्या विचार है? उनकी इस पोस्ट पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर कैमरन जेम्स मर्चेंट ने कमेंट किया है। उन्होंने लिखा, बहुत बढ़िया!! क्वालिटी कनेक्ट… पिनपॉइंट एक्युरेसी। कैमरन ने हंसने वाली इमोजी भी पोस्ट की है।


बता दें कि इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने इंस्टाग्राम पर टिकटॉक वीडियो भी शेयर किया था। इसमें वे अपनी बेटी के साथ मशहूर बॉलीवुड गीत ‘शीला की जवानी’ पर डांस करते हुए दिख रहे हैं। उनका यह वीडियो काफी वायरल है। वॉर्नर को आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद की कमान संभालनी थी, लेकिन कोरोनोवायरस के कारण अगले नोटिस तक टूर्नामेंट को निलंबित कर दिया गया है। हालांकि, वॉर्नर जल्द ही मैदान पर दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस साल के अंत तक भारत के खिलाफ 5 मैचों की एक टेस्ट सीरीज का प्रस्ताव रखा है।