CSK in IPL 2023 Final: एमएस धोनी के घरेलू मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स को हराना किसी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में आईपीएल 2023 के लीग मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन करने वाली गुजरात टाइटंस को चेपक में पहले क्वालिफायर मैच में सीएसके ने 15 रन से हरा दिया। इस मैच को जीतने के बाद सीएसके ने इस सीजन के फाइनल में जगह बना ली साथ ही साथ यह टीम ओवरऑल इस लीग में 10वीं बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रही।

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल में यह 14वां सीजन है और इस टीम ने 12 बार प्लेऑफ में जगह बनाई और गुजरात को हराकर 10वीं बार फाइनल में पहुंची। इस सीजन से पहले सीएसके 9 बार फाइनल में पहुंची थी और चार बार चैंपियन बनी थी। अब एक बार फिर से इस टीम के फाइनल में पहुंचने के बाद उम्मीद का जा रही है कि यह टीम पांचवीं बार खिताब जीत सकती है और मुंबई इंडियंस की बराबरी कर सकती है। अगर एमएस धोनी ने पांचवीं बार खिताब जीत लिया तो वो रोहित शर्मा की बारबरी कर लेंगे तो पांच बार अपनी टीम को आईपीएल खिताब दिला चुके हैं।

आईपीएल में सीएसके टीम का प्रदर्शन
2008- उपविजेता
2009- सेमीफाइनलिस्ट
2010- विनर
2011- विनर
2012- उपविजेता
2013- उपविजेता
2014- प्लेऑफ
2015- उपविजेता
2018- विनर
2019- उपविजेता
2020- लीग स्टेज
2021- चैंपियन
2022- लीग स्टेज
2023- फाइनल

आपको बता दें कि इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और फिर सीएसके ने अपने ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की 60 रन और डेवोन कॉनवे की 40 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 172 रन बनाए थे। गुजरात को जीत के लिए 173 रन का टारगेट मिला था, लेकिन इस टीम के बल्लेबाज सीएसके की गेंदबाजी के सामना धराशाई हो गए।

गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 42 रन की पारी खेली। गुजरात को हराकर सीएसके इस सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई जबकि हार्दिक पांड्या की टीमके पास एक और मौका है। अब एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम का सामना गुजरात के साथ दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में होगा।

आईपीएल में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम

10 – सीएसके
6 – एमआई
3 – केकेआर
3 – आरसीबी
2 – एसआरएच
2 – आरआर