IPL 2024, SRH vs RR: आईपीएल 2024 के क्वालिफायर 2 में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ। इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया और फिर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाए। राजस्थान को जीत के लिए 176 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 रन ही बना पाई और उसे 36 रन से हार मिली।

इस जीत के साथ ही हैदराबाद की टीम ने फाइनल में जगह बना ली और अब रविवार को खिताबी जीत के लिए उसे केकेआर से भिड़ना होगा। हैदराबाद की टीम ने तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले ये टीम 2016 में फाइनल में पहुंची थी और चैंपियन बनी थी तो वहीं दूसरी बार ये टीम 2018 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे उप-विजेता रहकर संतोष करना पड़ा था।

इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से हेनरिक क्लासेन ने 34 गेंद पर 50 रन बनाए जबकि राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंद पर 37 रन की पारी खेली तो वहीं ट्रेविस हेड ने 28 गेंद पर 34 रन बनाए। राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए जबकि संदीप शर्मा ने 2 विकेट झटके।

इस मैच में राजस्थान का पहला विकेट टॉम कोल्हर के रूप में गिरा जिन्होंने 16 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में 21 गेंदों पर 42 रन की पारी खेली। संजू सैमसन ने 11 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। रियान पराग इस मैच में 6 रन बनाकर आउट हो गए। हेटमायर ने 4 रन की पारी खेली और आउट हो गए। रोवमैन पॉवेल 4 रन बनाकर कैच आउट हो गए। ध्रुव जुरैल ने 35 गेंदों पर नाबाद 56 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। हैदराबाद की तरफ से इस मैच में शाहबाज अहमद ने 3 जबकि अभिषेक शर्मा ने 2 विकेट लिए।

Match Ended

Indian Premier League, 2024

Sunrisers Hyderabad 
175/9 (20.0)

vs

Rajasthan Royals  
139/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Qualifier 2 )
Sunrisers Hyderabad beat Rajasthan Royals by 36 runs

Live Updates

SRH vs RR IPL 2024 Qualifier 2: राजस्थान को हैदराबाद ने 36 रन से हरा दिया और फाइनल में पहुंच गई।

19:12 (IST) 24 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR Playing 11: ये है सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। इम्पैक्ट प्लेयर्स विकल्प: उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, शाहबाज अहमद।

19:11 (IST) 24 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR Playing 11: ये है राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। इम्पैक्ट प्लेयर्स विकल्प: शिमरोन हेटमायर, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, कुलदीप सेन।

19:10 (IST) 24 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR Live Score: राजस्थान ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला किया

क्वालिफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टॉस के बाद उन्होंने बताया कि उनकी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। टॉस हारने वाले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि जयदेव उनादकट और एडेन मार्कराम की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।

18:42 (IST) 24 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR: शाम 7 बजे होगा टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच क्वालिफायर 2 का महामुकाबला थोड़ी देर में होने वाला है। शाम 7 बजे टॉस होगा। उसी समय संजू सैमसन और पैट कमिंग दोनों अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। टॉस से पहले हरभजन सिंह ने पिच रिपोर्ट के दौरान बताया कि पैट कमिंस को जयदेव उनादकट को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करना चाहिए।

18:01 (IST) 24 May 2024
IPL 2024, Live Cricket Score: IPL प्लेऑफ में RCB को हराने वाली टीम कभी नहीं बनी चैंपियन

इंडियन प्रीमियर लीग के प्लेऑफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने वाली टीम कभी नहीं बनी चैंपियन, इस बार टूटेगा रिकॉर्ड? पूरा रिकॉर्ड और फोटोज देखने के लिए यहां क्लिक करें।

17:08 (IST) 24 May 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, SRH vs RR: इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें; दोनों टीमों के कप्तान भी भर रहे दम

हैदराबाद बनाम राजस्थान मैच में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें; दोनों टीमों के कप्तान भी भर रहे दम: राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच उन 5 खिलाड़ियों पर नजर रहेगी जिनके कारण ये टीमें इस मुकाम तक पहुंची हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें

16:53 (IST) 24 May 2024
IPL 2024, Live Cricket Score: संजू सैमसन का शानदार है इस सीजन का रिकॉर्ड

संजू सैमसन इस सीजन स्पिन और स्पीड दोनों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ उन्होंने 173.9 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 179 तक पहुंच जाता है। मिडिल ओवर्स में उन्होंने 148.7 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए हैं, जो वाकई काबिलेतारीफ है।

16:22 (IST) 24 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR Live Cricket Score: संजू सैमसन 100% फिट नहीं?

संजू सैमसन ने एलिमिनेटर मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर जीत के बाद खुलासा किया था कि वह 100% फिट नहीं हैं। ड्रेसिंग रूम में बग है। कई लोगों को खांसी आ रही है। बहुत से लोग थोड़ा अस्वस्थ हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह बात थोड़ी मुश्किल पैदा कर सकती है। हालांकि, शुक्रवार को क्वालिफायर 2 में किसी के अनुपस्थित होने की सूचना नहीं है।

16:04 (IST) 24 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR Live Cricket Score: संदीप और आवेश का ट्रेविस हेड के खिलाफ है अच्छा रिकॉर्ड

इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के पास दो अन्य पावरप्ले गेंदबाज भी हैं जो सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड को परेशान करने में सक्षम हैं। संदीप शर्मा ने ट्रेविस हेड को 15 गेंदें फेंकी हैं और इतने ही रन दिए हैं। एक बार आउट भी किया है। आवेश खान ने इस सीजन की शुरुआत में उन्हें क्लीन बोल्ड किया था। आवेश खान ने उन्हें अब तक 8 गेंदें फेंकी हैं और 15 रन दिए हैं।

16:02 (IST) 24 May 2024
Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad Live Cricket Score: अभिषेक के बल्ले की धार कुंद कर सकते हैं ट्रेंट बोल्ट

हालांकि, ट्रेंट बोल्ट का आईपीएल (IPL) में अभिषेक शर्मा के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। ट्रेंट बोल्ट ने अभिषेक शर्मा को 21 गेंदें फेंकी हैं और सिर्फ 13 रन दिए हैं। उन्हें एक बार आउट भी किया है। पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को आगे बढ़ाने वाले राहुल त्रिपाठी भी ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल के खिलाफ संघर्ष करते दिखे हैं।

15:59 (IST) 24 May 2024
Live Cricket Score, IPL 2024, SRH vs RR: हेड बनाम बोल्ट हेड टू हेड

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में भी ट्रेविस हेड को ट्रेंट बोल्ट से सतर्क रहना होगा। हालांकि, टी20 फॉर्मेट में ट्रेविस हेड का ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड है। ट्रेविस हेड ने ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ बिना आउट हुए 30 गेंद में 52 रन बनाए हैं।

15:57 (IST) 24 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR Live Score: बाएं हाथ के पेसर्स के खिलाफ खराब है ट्रेविस हेड का रिकॉर्ड

ट्रेविस हेड बाएं हाथ के गेंदबाज के खिलाफ थोड़ा असहज रहे हैं। पिछले दो मुकाबलों में वह बाएं हाथों के गेंदबाजों के खिलाफ ही बोल्ड हुए हैं। वह भी शून्य पर। ट्रेविस हेड को बाएं हाथ के बल्लेबाजों ने तीन बार आउट किया है। हालांकि, उन्होंने बाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ 206.25 के स्ट्राइक रेट से रन भी बनाए हैं।

14:44 (IST) 24 May 2024
IPL 2024, Live Cricket Score: चेपक स्टेडियम पर दोनों टीमों का रिकॉर्ड खराब

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपक स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड बहुत खराब है। उसने इस मैदान पर 10 में से सिर्फ एक मैच जीता है और 9 हारे हैं। राजस्थान रॉयल्स का हाल भी कुछ ऐसा ही है। उसने चेपक स्टेडियम पर 9 में से सिर्फ 2 मैच में जीत हासिल की है। आईपीएल इतिहास के सभी क्वालिफायर की बात करें तो SRH ने 12 में से 5 जीते और 7 हारे हैं।

14:41 (IST) 24 May 2024
IPL 2024, SRH vs RR Live Cricket Score: राजस्थान के लिए खतरा बन सकते हैं अभिषेक

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल पावरप्ले में 206.9 की औसत से स्कोर किया है। उन्होंने स्पिनर्स के खिलाफ 235.37 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वहीं, बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ 221.30 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के लिए यह आंकड़ा चिंताजनक हो सकता है।

14:33 (IST) 24 May 2024
IPL 2024 Qualifier 2 SRH vs RR Head to Head: हैदराबाद बनाम राजस्थान हेड टू हेड

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 19 मैच खेले गए हैं। इसमें से हैदराबाद ने 10 और राजस्थान ने 9 मैच जीते हैं। दोनों के बीच आखिरी मैच इसी साल खेला गया था। उस मैच का नतीजा आखिरी गेंद पर आया था। वह रोमांचक मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के नाम रहा था।

14:31 (IST) 24 May 2024
IPL 2024, SRH Vs RR Pitch Report: पिच नंबर 7 पर खेला जाएगा क्वालिफायर 2

चेन्नई स्थित एमए चिदंबरम स्टेडियम आईपीएल 2024 में ऐसा मैदान रहा, जिस पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को भी जूझना पड़ा है। इस मैदान पर घरेलू परिस्थितियों के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को मात खानी पड़ी है। शुक्रवार का मैच पिच नंबर 7 पर खेला जाएगा। यह एक ताजा विकेट है। इस कारण मैदान पर एक तरफ की बाउंड्री बहुत छोटी हो जाती है।

14:20 (IST) 24 May 2024
SRH vs RR, Dream 11 Prediction: अभिषेक शर्मा भी ड्रीम 11 में दिला सकते हैं ढेर सारे पॉइंट्स
  • विकेटकीपर: संजू सैमसन, हेनरिक क्लासेन।
  • बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद।
  • ऑलराउंडर: नितीश रेड्डी, रियान पराग।
  • गेंदबाज: पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, ट्रेंट बोल्ट।
  • कप्तान: अभिषेक शर्मा।
  • उप-कप्तान: रियान पराग।
  • 14:16 (IST) 24 May 2024
    SRH vs RR, Dream 11 Prediction: अपनी ड्रीम 11 में यशस्वी जायसवाल को बना सकते हैं कप्तान
  • विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, संजू सैमसन।
  • बल्लेबाज: यशस्वी जयसवाल, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा।
  • ऑलराउंडर: नितीश रेड्डी, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन।
  • गेंदबाज: पैट कमिंस, टी नटराजन, आवेश खान।
  • कप्तान: यशस्वी जायसवाल।
  • उप-कप्तान: ट्रेविस हेड।
  • 13:57 (IST) 24 May 2024
    IPL 2024, SRH Vs RR Playing 11: ये है राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

    राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: शिमरोन हेटमायर/नांद्रे बर्गर)

    13:56 (IST) 24 May 2024
    IPL 2024, SRH Vs RR Playing 11: ये है सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

    सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन। (इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प: सनवीर सिंह/उमरान मलिक)

    13:56 (IST) 24 May 2024
    IPL 2024, RR vs SRH Full Squad: ये है राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम

    राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम: यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, शिमरोन हेटमायर, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, तनुश कोटियन, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, केशव महाराज, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।

    13:55 (IST) 24 May 2024
    IPL 2024, RR vs SRH Full Squad: ये है सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम

    सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन, सनवीर सिंह, उमरान मलिक , ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर, जयदेव उनादकट, मयंक अग्रवाल, एडेन मार्कराम, अनमोलप्रीत सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक मारकंडे, जे सुब्रमण्यन, फजलहक फारुकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह।

    13:54 (IST) 24 May 2024
    IPL 2024, RR vs SRH:अपना सबकुछ झोंक देना चाहेगा सनराइजर्स हैदरबाद

    सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने इस सीजन अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। हालांकि, पैट कमिंस और उनकी टीम को करारा झटका तब लगा जब कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उनकी गेंदबाजी की धज्यियां उड़ाते हुए क्वालिफायर 1 जीता और फाइनल में जगह बनाई। SRH उस मैच को भूलकर आगे बढ़ना चाहेगा। वह यह सुनिश्चित करना चाहेगा कि शुक्रवार को RR के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाए और फाइनल के लिए क्वालीफाई करे।

    13:52 (IST) 24 May 2024
    IPL 2024, SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स का आत्मविश्वास बढ़ा

    रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ एलिमिनेटर गेम में जगह बनाने से पहले राजस्थान रॉयल्स (आरआर) ने लगातार चार गेम गंवाए थे। आरसीबी के खिलाफ यह आसान जीत नहीं थी, लेकिन संजू सैमसन और उनकी टीम ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना हौसला बनाए रखा कि वे बहुत कठिन और तनावपूर्ण रेस में क्वालिफायर 2 में पहुंच जाएं।