गुजरात जायंट्स ने जोस बटलर की तूफानी पारी और मोहम्मद सिराज की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया तो वहीं आरसीबी इस मैच में हार के साथ अपनी जीत की हैट्रिक नहीं लगा पाया।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना गुजरात टाइटंस के साथ एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में हो रहा है। इस मैच में जीटी के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और आरसीबी ने पहली पारी में लिविंगस्टोन, जितेश और टिम डेविड की पारी के दम पर 20 ओवर में 8 विकेट पर 169 रन बनाए।
गुजरात को जीत के लिए 170 रन का टारगेट मिला था और इस टीम ने 17.5 ओवर में 2 विकेट पर 170 रन बनाकर मैच जीत लिया। गुजरात की ये दूसरी जीत रही और ये टीम 4 अंक के साथ चौथे स्थान पर आ गई जबकि आरसीबी तीसरे स्थान पर खिसक गई हालांकि उसके भी 4 अंक ही हैं। आरसीबी ने इससे पहले लगातार दो मैच जीते थे, लेकिन गुजरात ने उसका विजयी रथ रोक दिया। मोहम्मद सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Indian Premier League, 2025
Royal Challengers Bengaluru
169/8 (20.0)
Gujarat Titans
170/2 (17.5)
Match Ended ( Day – Match 14 )
Gujarat Titans beat Royal Challengers Bengaluru by 8 wickets
गुजरात की पारी, साई ने खेली 49 रन की पारी, बटलर का अर्धशतक
गुजरात का पहला विकेट कप्तान गिल के रूप में गिरा जो 14 रन बनाकर भुवी का शिकार हुए। साई सुदर्शन ने 49 रन की पारी खेली और कैच आउट हो गए। इसके बाद जोस बटलर ने नाबाद 73 रन जबकि रदरफोर्ड ने नाबाद 30 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। आरसीबी के लिए भुवी और हेजलवुड ने एक-एक विकेट लिए।
आरसीबी की पारी, लिविंगस्टोन ने खेली 54 रन की पारी
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज व ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली गुजरात के खिलाफ बड़ा स्कोर नहीं कर पाए और वो 6 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। कोहली को अरशद खान ने आउट किया। देवदत्त पडीक्कल को 4 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने बोल्ड कर दिया। सिराज ने साल्ट को 14 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। कप्तान रजत पाटीदार को इशांत शर्मा ने 12 रन पर LBW आउट कर दिया।
जितेश शर्मा को 33 रन के स्कोर पर साई किशोर ने तेवतिया के हाथों कैच करवा दिया। क्रुणाल पंड्या इस मैच में 5 रन के स्कोर पर आउट हुए। लियाम लिविंगस्टोन ने 39 गेंदों पर बैक-टू-बैक छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया, हालांकि वो 54 रन बनाकर कैच आउट हो गए। फिल साल्ट ने 18 गेंदों पर 32 रन की तेज पारी खेली और प्रसिद्ध की गेंद पर बोल्ड हो गए। गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन बॉलिंग की और सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि साई किशोर को 2 विकेट मिले।
आरसीबी की प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
आरसीबी के इम्पैक्ट प्लेयर- सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।
गुजरात की प्लेइंग इलेवन
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
गुजरात के इम्पैक्ट प्लेयर- शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर।
गुजरात ने किया एक बदलाव
इस मैच के लिए गुजरात ने अपनी टीम में एक बदलाव किया और कगिसो रबाडा की जगह अरशद खान को मौका दिया गया तो वहीं आरसीबी ने अपनी अंतिम ग्यारह में कोई बदलाव नहीं किया।
आरसीबी की टीम
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।
गुजरात की टीम
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत।
आरसीबी और जीटी के बीच आईपीएल में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं जिसमें आरसीबी ने 3 मैच जीते हैं जबकि गुजरात की टीम को 2 मैचों में जीत हासिल हुई है। चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस टीम के बीच अब तक दो बार भिड़ंत हुई है और दोनों टीमों को एक-एक मैच में जीत मिली है।
चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है और यहां तीन बार 260 से अधिक का स्कोर बन चुका है । यहां फैंस को छक्के-चौकों की बरसात देखने को मिलती है। बेंगलुरु का यह स्टेडियम छोटा है ऐसे में इस मैच में जमकर बाउंड्री लगने की संभावना है।
गुजरात के खिलाफ कोहली का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ अब तक खेले 5 पारियों में एक में शतक और तीन पारियों में अर्धशतक लगाए हैं। कोहली से फिर उनकी टीम बेंगलुरु में होने वाले मैच में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी।
विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा।
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
इस मैच में किंग वर्सेस प्रिंस का मुकाबला भी क्रिकेट फैंस को देखने मिलेगा। वर्ल्ड क्रिकेट के किंग यानी विराट कोहली अच्छी लय में हैं तो वहीं वर्ल्ड क्रिकेट के प्रिंस यानी शुभमन गिल की भी फॉर्म अच्छी है। अब इस मैच में दोनों का प्रदर्शन अपनी-अपनी टीमों के लिए कैसा रहता है ये देखना दिलचस्प होगा।
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, करीम जनत।
आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस का सामना आरसीबी के साथ होगा। इस मैच की शुरुआत शाम 7.30 बजे होगी जबकि टॉस 7 बजे किया जाएगा। अपने पहले दो मुकाबले जीत चुकी आरसीबी की कोशिश अपने घरेलू मैदान पर इस मैच को जीतकर जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी तो वहीं गुजरात की टीम अपने तीसरे मुकाबले में दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी।
