इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमें जद्दोजहद कर रही हैं। इस बीच दिल्ली कैपिटल्स (DC) को बड़ा झटका लगा है। कप्तान ऋषभ पंत पर स्लो ओवर रेट के कारण एक मैच का बैन लगा है। पंत के न खेलने से दिल्ली कैपिटल्स को प्लेइंग 11 में बदलाव करना पड़ेगा बिगड़ना तय है। सबसे बड़ा सवला यह है कि कप्तान कौन होगा?
पिछले साल कार एक्सीडेंट के कारण ऋषभ पंत के अनुपलब्ध रहने पर डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली थी। फिलहाल वह प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं। क्या वॉर्नर की वापसी से दिल्ली कैपिटल्स का टीम कॉम्बिनेशन बिगड़ेगा? क्या बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जैक फ्रेजर मैक्गर्क या ट्रिस्टन स्टब्स में से किसी एक को ड्रॉप करना पड़ेगा?
अभिषेक पोरेल और ट्रिस्टन स्टब्स कीपिंग के विकल्प
इन सभी सवालों के जवाब है नहीं। वॉर्नर की वापसी होती है, तो शाई होप की प्लेइंग 11 से छुट्टी हो सकती है। फ्रेजर के साथ वॉर्नर ओपनिंग करते दिख सकते हैं। पिछले मैच में इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेले अभिषेक पोरेल की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। इसके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स भी विकेटकीपिंग के विकल्प हैं।
अक्षर पटेल कप्तानी के विकल्प
एक सवाल यह है कि दिल्ली की टीम इस विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ छेड़छाड़ न करना चाहे। यानी वॉर्नर को प्लेइंग 11 में न लाए तो कप्तान कौन होगा? ऐसे में अक्षर पटेल कप्तानी के विकल्प दिखाई देते हैं। हालांकि, जिस मोड़ पर टीम खड़ी है, वहां अक्षर को कप्तान शायद ही बनाएगी। इस ऑलराउंडर को कप्तानी का कोई तजुर्बा नहीं है।
दिल्ली कैपिटल्स को अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से
प्लेऑफ की रेस के मद्देनजर वॉर्नर की अगुआई में पिछले साल भले ही टीम अच्छा न खेल हो, लेकिन एक मैच के लिए उनपर भरोसा दिखाया जा सकता है। दिल्ली कैपिटल्स को अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 12 मई को खेलना है। दोनों टीमों के यह मैच जीतना जरूरी है। दिल्ली की टीम जितेगी तो प्लेऑफ की रेस में पहुंचने की संभावनाएं मजबूत रहेंगी। हारने पर उसकी संभावनाएं कमजोर होंगी। बेंगलुरु की टीम हारी तो वह बाहर हो जाएगी।