बेंगलुरु में पहले टेस्ट के दूसरे दिन घुटने में चोट लगने के बाद ऋषभ पंत को पुणे टेस्ट के लिए फिट घोषित कर दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस को पता चला है कि ऋषभ पंत इंजेक्शन लेने के बाद भारतीय दूसरी पारी में खेलने के लिए उतरे थे। वह बैटिंग के दौरान दर्द में थे। हालांकि, ऋषभ पंत ठीक हो गए हैं और 24 अक्टूबर से शुरू होने वाले पुणे में दूसरे टेस्ट के लिए फिट और उपलब्ध रहेंगे।

दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत के जिस घुटने की सर्जरी हुई थी बेंगलुरु टेस्ट में गेंद उसी घुटने पर लगी। चोट लगने के बाद ऋषभ पंत सीधे मैदान से बाहर चले गए और ध्रुव जुरेल को बाकी मैच में कीपिंग करनी पड़ी। हालांकि, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारत की दूसरी पारी में बल्लेबाजी की और 105 गेंदों पर 99 रन बनाए। हालांकि, वह कभी भी 100 प्रतिशत सहज नहीं दिखे और कई बार रन लेते हुए लड़खड़ाते हुए भी दिखे।

ऋषभ पंत के घुटनों को लेकर अतिरिक्त सावधानी

कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद कहा था कि टीम प्रबंधन ऋषभ पंत के घुटनों को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतना चाहता था। खासकर इसलिए क्योंकि जानलेवा कार दुर्घटना के बाद उनकी बड़ी सर्जरी हुई है। इसके कारण वह करीब डेढ़ साल तक खेल से दूर रहे। सड़क दुर्घटना के बाद पंत का यह तीसरा टेस्ट था। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने इस फॉर्मेंट में वापसी की थी।

IND A v AUS A: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए इंडिया ए के स्क्वाड का ऐलान; ऋतुराज गायकवाड़ कप्तान, इशान किशन को भी मौका

रोहित शर्मा ने क्या कहा था

रोहित शर्मा ने कहा था, “उन्होंने (ऋषभ पंत) अपने पैर का बहुत बड़ा ऑपरेशन करवाया है, इसलिए हम सभी जानते हैं कि उन्हें किस दौर से गुजरना पड़ा। उन्होंने बहुत सी छोटी-मोटी सर्जरी करवाई हैं, उनके घुटने की एक बड़ी सर्जरी हुई है, और ईमानदारी से कहूं तो पिछले डेढ़ साल में उन्हें बहुत दर्द से गुजरना पड़ा है। इसलिए यह सिर्फ अतिरिक्त सावधानी बरतने की बात है, उनके साथ सावधानी बरतने की नहीं। जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तब भी वह आराम से नहीं दौड़ पा रहे थे। वह सिर्फ गेंद को स्टैंड में पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे।”