भारत ने इंग्लैंड को 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरा मैच में रविवार (9 फरवरी) को 4 विकेट से हरा दिया। इसके साथ भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। कटक के बाराबती स्टेडियम में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और 49.5 ओवर में 304 रन पर ऑलआउट हुई। कप्तान रोहित शर्मा की बेहतरीन शतकीय पारी से भारत ने 44.3 ओवर में 6 विकेट पर 308 रन बनाए।
IND vs ENG 2nd ODI LIVE Updates: Watch Here
भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 90 गेंद पर 119 रन बनाए। शुभमन गिल ने 52 गेंद पर 60 रन बनाए। विराट कोहली 5 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस अय्यर ने 44 रन बनाए। अक्षर पटेल 41 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल 10 और हार्दिक पंड्या 10 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड के लिए जेमी ओवर्टन ने 2 विकेट लिए। गस एटकिंसन, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टोन ने 1-1 विकेट लिए।
England in India, 3 ODI Series, 2025
India
308/6 (44.3)
England
304 (49.5)
Match Ended ( Day – 2nd ODI )
India beat England by 4 wickets
इंग्लैंड के लिए फिल साल्ट ने 26, बेन डकेट ने 65, जो रूट ने 69, हैरी ब्रूक ने 31, जो बटलर 34, लियाम लिविंगस्टोन 41, जेमी ओवर्टन 6, गस एटकिंसन 3, आदिल रशीदन 14 और मार्क वुड बगैर खाते खोले आउट। भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने 3 विकेट लिए। मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, हार्दिक पंड्या और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए।
भारतीय टीम दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की वापसी हुई। कोहली पहला मैच घुटने में तकलीफ के कारण नहीं खेले थे। इसके अलावा कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव हुए। मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवर्टन को मौका मिला। भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे 12 फरवरी को हैदराबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद।
इंग्लैंड ने 15 ओवर में 1 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। बेन डकेट 63 और जो रूट 5 रन बनाकर क्रीज पर। रविंद्र जडेजा को अटैक पर लगाया गया है।
बेन डकेट ने अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने इसके लिए 36 गेंद लिए। वरुण चक्रवर्ती ने भारत को पहली सफलता दिलाई। फिल साल्ट 26 रन बनाकर आउट। बेन डकेट 51 रन बनाकर क्रीज पर। हार्दिक पंड्या मैदान से बाहर गए हैं। इंग्लैंड का स्कोर 10.5 ओवर में 1 विकेट पर 81 रन।
इंग्लैंड ने 10 ओवर में बगैर विकेट के 75 रन बना लिए हैं। फिल साल्ट 24 और बेन डकेट 48 रन बनाकर क्रीज पर। हार्दिक पंड्या 3 ओवर में 26 रन दे चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती ने 1 ओवर में 4 रन दिए हैं।
इंग्लैंड ने 8 ओवर में बगैर विकेट के 62 रन बना लिए हैं। फिल साल्ट 14 और बेन डकेट 45 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड का स्कोर 8 ओवर में बगैर विकेट के 62 रन। मोहम्मद शमी 4 ओवर में 30 रन दे चुके हैं। हार्दिक पंड्या 2 ओवर में 17 रन दे चुके हैं।
बेन डकेट ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह 5 चौके जड़ चुके हैं। बेन डकेट 15 गेंद पर 5 चौके की मदद से 22 रन ठोक दिए हैं। फिल साल्ट 6 रन बनाकर क्रीज पर। इंग्लैंड का स्कोर 4 ओवर में बगैर विकेट के 28 रन।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी शुरु हो गई है। फिल साल्ट और बेन डकेट क्रीज पर। मोहम्मद शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की। साल्ट ने सिंगल से खाता खोला। डकेट ने सिंगल से खाता खोला। साल्ट ने आखिरी गेंद पर चौका जड़ा। इंग्लैंड का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 6 रन।
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में 3 बदलाव हुए। मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवर्टन को मौका मिला। भारतीय टीम दूसरे वनडे की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव किए। यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की वापसी हुई। इसके अलावा कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती को मौका मिला।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने डेब्यू किया था। दूसरे वनडे में वरुण चक्रवर्ती का डेब्यू होगा। रविंद्र जडेजा से उन्हें कैप मिला।
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एकदिवसीय मैचों में गेंद फेंकने के हिसाब से सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से चार विकेट दूर हैं।
इंग्लैंड की टीम ने मैच से पहले प्लेइंग 11 की घोषणा नहीं की है। बल्लेबाजी संयोजन में बदलाव की संभावना कम है। जोस बटलर अनुभवी मार्क वुड को साकिब महमूद की जगह खिला सकते हैं। इंग्लैंड के लिए यह मैच करो या मरो की स्थिति वाला है। मैच हारने पर टीम न सिर्फ सीरीज गंवाएगी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वह सवालों के घेरे में होगी।
फिल साल्ट, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद/मार्क वुड।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
भारतीय टीम दूसरे वनडे में प्लेइंग 11 में 2 बदलाव कर सकती है। यशस्वी जायसवाल की जगह विराट कोहली की वापसी हो सकती है। कोहली पहला मैच घुटने में तकलीफ के कारण नहीं खेले थे। वह फिट हो गए हैं। इसके अलावा हर्षित राणा की जगह चैंपियंस ट्रॉफी टीम में शामिल अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह।
फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ।
नमस्कार! भारत-इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच के लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है। यह मैच रविवार (9 फरवरी) को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। नागपुर में खेले गए पहले वनडे मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।
