बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवें टेस्ट दो दिन में ही नतीजे की ओर बढ़ गया। सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार (3 जनवरी) भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम ने पहले ही दिन 185 रन पर आउट होने के बाद शनिवार (4 दिसंबर) को ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर आउट किया। भारत के लिए झटके वाली बात यह है कि जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए।
सिडनी टेस्ट में 2 दिन में 26 विकेट गिरे। पहले दिन 11 और दूसरे दिन 15 विकेट गिरे। तीसरे दिन परिणाम आ जाना चाहिए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 32 ओवर में 6 विकेट पर 141 रन बना लिए। बढ़त 145 रन की हो गई। रविंद्र जडेजा 8 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल 22, केएल राहुल और शुभमन गिल 13-13 रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 61 और नितीश कुमार रेड्डी 4 रन बनाकर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड ने 4 विकेट लिए। पैट कमिंस और ब्यू वेबस्टर ने 1-1 विकेट लिए।
दूसरे दिन टी ब्रेक से पहले ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 181 रन पर आउट हो गई। भारत को 4 रन की बढ़त मिली। डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर 57, सैम कोनस्टस 23, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन 2-2 रन बनाकर आउट हुए। स्टीव स्मिथ 33 और ट्रेविस हेड 4 और एलेक्स कैरी 21 रन बनाकर आउट हुए। पैट कमिंस 10 और मिचेल स्टार्क 1 रन बनाकर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड ने 9 रन बनाए। नाथन लियोन 7 रन बनाकर नाबाद रहे। प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज को 3-3 विकेट मिले। जसप्रीत बुमराह और नितीश रेड्डी ने 2-2 विकेट लिए।
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
181(51.0)& 162/4(27.0)
India
185(72.2)& 157(39.5)
Match Ended ( Day 3 – 5th Test )
Australia beat India by 6 wickets
इससे पहले भारतीय टीम 72.2 ओवर में 185 रन पर आउट हो गई। यशस्वी जायसवाल 10, केएल राहुल 4, शुभमन गिल 20, विराट कोहली 17, ऋषभ पंत सबसे ज्यादा 40, रविंद्र जडेजा 26, नितीश रेड्डी बगैर खाता खोले आउट हुए। वाशिंगटन सुंदर 14, प्रसिद्ध कृष्णा 2 रन बनाकर आउट हुए।
जसप्रीत बुमराह 17 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट। बुमराह ने 3 चौके और 1 छक्का जड़ा। मोहम्मद सिराज 3 रन बनाकर नाबाद रहे। स्कॉट बोलैंड ने 4, मिचेल स्टार्क ने 3, पैट कमिंस ने 2 और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिए। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल और आकाशदीप जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुआ है। मिचेल मार्श की जगह ब्यू वेबस्टर को मौका मिला।
भारत की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
सिडनी टेस्ट के पहले दिन टी ब्रेक तक भारत ने 50 ओवर में 4 विकेट पर 107 रन बनाए। रविंद्र जडेजा 11 और ऋषभ पंत 32 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 35 रन की साझेदारी। दूसरे सत्र में 50 रन बने और 1 विकेट गिरा।
भारत टीम पर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने दबाव बनाया हुआ है। भारत ने 44 ओवर में 4 विकेट पर 87 रन बनाए। ऋषभ पंत 19 और रविंद्र जडेजा 4 रन बनाकर क्रीज पर। 15 रन की साझेदारी।
ऋषभ पंत को पहले बाजू पर गेंद लगी। अब उन्हें मिचेल स्टार्क की बाउंसर हेलमेट पर लगी। वह 10 रन बनाकर क्रीज पर। रविंद्र जडेजा 3 रन बनाकर क्रीज पर। भारता का स्कोर 36.2 ओवर में 4 विकेट पर 76 रन।
विराट कोहली को स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 रन बनाए। रविंद्र जडेजा 3 और ऋषभ पंत 10 रन बनाकर आउट। भारत का स्कोर 4 विकेट पर 76 रन।
सिडनी टेस्ट के पहले दिन लंच के बाद खेल शुरू हो गया है। विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर। ऋषभ पंत क्रीज पर। भारत का स्कोर 3 विकेट पर 59 रन।
सिडनी टेस्ट के पहले दिन लंच से ठीक पहले भारत को झटका लगा। शुभमन गिल 20 रन बनाकर आउट। नाथन लियोन को विकेट मिला। विराट कोहली 12 रन बनाकर क्रीज पर। यशस्वी जायसवाल 10 और केएल 4 रन बनाकर आउट। भारत का स्कोर 25 ओवर में 3 विकेट पर 57 रन। स्कॉट बोलैंड, मिचेल स्टार्क ने और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिया।
भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 51 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 11 और शुभमन गिल 19 रन बनाकर आउट। दोनों के बीच 34 रन की साझेदारी।
यशस्वी जायसवाल को स्कॉट बोलैंड ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 10 रन बनाए। भारत का स्कोर 7.4 ओवर में 2 विकेट पर 17 रन। विराट कोहली बगैर खाता खोले और शुभमन गिल 2 रन बनाकर आउट। विराट कोहली को पहली ही गेंद पर जीवनदान मिला। पहली ही गेंद विराट के बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई थी।
केएल राहुल को आउट करके मिचेल स्टार्क ने भारत को पहला झटका दिया। भारत का स्कोर 5 ओवर के बाद 11 रन। शुभमन गिल नए बल्लेबाज हैं। यशस्वी जायसवाल 7 रन बनाकर क्रीज पर।
भारत के लिए बल्लेबाजी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल ने चौथी गेंद पर चौका जड़ा। अगली गेंद पर 1 रन आया। यशस्वी जायसवाल 5 और केएल राहुल बगैर खाता खोले क्रीज पर। भारत का स्कोर बगैर विकेट के 5 रन।
सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड।
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल और आकाशदीप जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला।
सैम कोनस्टास, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्यू वेबस्टर, झाई रिचर्डसन, सीन एबॉट।
यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रित बुमरा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, सरफराज खान, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, तनुश कोटियन, ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां टेस्ट मैच सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुक्रवार (3 जनवरी) से खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा खेलते हुए नहीं दिखेंगे। जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते दिखेंगे।
