बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार (14 दिसंबर) से खेल गया यह मैच बारिश से प्रभावित रहा। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (18 दिसंबर) को आखिरी दिन पारी घोषित करके मैच में रोमांच पैदा कर दिया। भारत को 54 ओवर में 275 का टारगेट मिला। हालांकि, बारिश ने दोनों टीमों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
IND vs AUS GABBA TEST, Live Streaming Details In Hindi: Watch Here
ब्रिस्बेन में खराब रौशनी के कारण खेल रुका और टी ब्रेक हो गया। इसके बाद बारिश आ गई। भारत ने 2.1 ओवर में बगैर विकेट के 8 रन बना लिए थे। जीत के लिए 267 रन चाहिए। यशस्वी जायसवाल 4 और केएल राहुल 4 रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 18 ओवर में 7 विकेट पर 89 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
IND vs AUS, 3rd Test Match Full Scorecard In Hindi: Watch Here
भारत को 275 का टारगेट मिला। एलेक्स कैरी 20 और मिचेल स्टार्क 2 रन बनाकर नाबाद रहे। नाथन मैकस्वीनी 4, उस्मान ख्वाजा 8, मार्नस लाबुशेन 1, मिचेल मार्श 2, ट्रेविस हेड 17, स्टीव स्मिथ 4 और पैट कमिंस ने 22 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 3, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने 2-2 विकेट लिए।
भारतीय टीम ने पहली पारी में 78.5 ओवर में 260 रन पर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया 185 रन की बढ़त मिली। भारत ने मंगलवार को ही फॉलोऑन बचा लिया था। आकाशदीप 31 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड ने उनका विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों ने 47 रन की साझेदारी की। बारिश के कारण ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी अबतक शुरू नहीं हुई।
केएल राहुल ने 84 और रविंद्र जडेजा ने 77 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1, विराट कोहली 3, ऋषभ पंत 9, रोहित शर्मा 10, नितीश कुमार रेड्डी 16 और मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 4, मिचेल स्टार्क ने 3, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिए।
Border-Gavaskar Trophy, 2024/25
Australia
445(117.1)& 89/7dec
India
260(78.5)& 8/0(2.1)
Match Ended ( Day 5 – 3rd Test )
Australia drew with India
बारिश से प्रभावित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ समाप्त हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (18 दिसंबर) को आखिरी दिन पारी घोषित करके मैच में रोमांच पैदा कर दिया। भारत को 54 ओवर में 275 का टारगेट मिला। हालांकि, बारिश ने दोनों टीमों के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
ब्रिस्बेन में बारिश हो रही है। गाबा में 5वें दिन आखिरी सत्र का खेल नहीं शुरू हो सका है। भारत ने 2.1 ओवर में बगैर विकेट के 8 रन बना लिए हैं। 267 रन की दरकार। यशस्वी जायसवाल 4 और केएल राहुल 4 रन बनाकर क्रीज पर।
ब्रिस्बेन में खराब रौशनी के कारण खेल रुक गया है। भारत ने 2.1 ओवर में बगैर विकेट के 8 रन बना लिए हैं। जीत के लिए 267 रन चाहिए। यशस्वी जायसवाल 4 और केएल राहुल 4 रन बनाकर क्रीज पर। गाबा टेस्ट के आखिरी दिन 51.5 ओवर का खेल बाकी है। इसके साथ ही टी ब्रेक हो गया।
भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल क्रीज पर। मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। चौथी गेंद पर यशस्वी ने 3 रन लेकर खाता खोला। भारत का स्कोर 1 ओवर में बगैर विकेट के 3 रन। जीत के लिए 272 रन चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया ने 18 ओवर में 7 विकेट पर 89 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारत को 275 का टारगेट मिला। एलेक्स कैरी 20 और मिचेल स्टार्क 2 रन बनाकर नाबाद रहे। नाथन मैकस्वीनी 4, उस्मान ख्वाजा 8, मार्नस लाबुशेन 1, मिचेल मार्श 2, ट्रेविस हेड 17, स्टीव स्मिथ 4 और पैट कमिंस ने 22 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 3, मोहम्मद सिराज और आकाशदीप ने 2-2 विकेट लिए।
पैट कमिंस को जसप्रीत बुमराह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 22 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17.1 ओवर में 7 विकेट पर 85 रन। 270 रन की बढ़त। एलेक्स कैरी 18 रन बनाकर क्रीज पर। मिचेल स्टार्क नए बल्लेबाज हैं।
ट्रेविस हेड को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 17 रन बनाए। एलेक्स कैरी 15 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 14.4 ओवर में 6 विकेट पर 60 रन। 245 की बढ़त।
ऑस्ट्रेलिया संकट में है। 33 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। स्टीव स्मिथ को मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। ट्रेविस हेड 10 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 11 ओवर में 5 विकेट पर 33 रन। बढ़त 218 रन की हुई।
ऑस्ट्रेलिया संकट में है। 28 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। मिचेल मार्श 2 रन बनाकर आउट। ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9.5 ओवर में 4 विकेट पर 28 रन। 213 रन की बढ़त हुई। ट्रेविस हेड 9 रन बनाकर क्रीज पर।
आकाशदीप ने विकेट चटकाया है। नाथन मैकस्वीनी को पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। मिचेल मार्श क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7.3 ओवर में 3 विकेट पर 16 रन। 201 रन की बढ़त। ट्रेविस हेड नए बल्लेबाज हैं।
जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को पवेलियन भेजा। उन्होंने 1 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6.1 ओवर में 2 विकेट पर 16 रन। 201 रन की बढ़त। नाथन मैक्स्वीनी क्रीज पर।
जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। उस्मान ख्वाजा को बोल्ड किया। उन्होंने 8 रन बनाए। नाथन मैकस्वीनी 2 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 2.4 ओवर में 1 विकेट पर 11 रन। बढ़त 196 रन की हुई।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरू हो गई है। नाथन मैकस्वीनी और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर। जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी की शुरुआत की। ऑस्ट्रेलिया के पास 185 रन की बढ़त।
गाबा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है। ब्रिस्बेन में बारिश रुक गई है। लंच ब्रेक जल्दी हो गया। आगे बारिश नहीं हुई तो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी देखने को मिलेगी।
गाबा टेस्ट ड्रॉ की ओर बढ़ गया है। पहले सत्र का खेल लगभग धुल गया है। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी अबतक शुरू नहीं हुई है।
ब्रिस्बेन में बारिश के कारण गाबा टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी नहीं शुरू हो पाई है। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह अच्छी खबर नहीं है। कंगारू टीम को बारिश के कारण शानदार प्रदर्शन के बाद भी ड्रॉ से संतोष करना पड़ सकता है।
भारत की पहली पारी में केएल राहुल ने 84 और रविंद्र जडेजा ने 77 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल 4, शुभमन गिल 1, विराट कोहली 3, ऋषभ पंत 9, रोहित शर्मा 10, नितीश कुमार रेड्डी 16 और मोहम्मद सिराज 1 रन बनाकर आउट हुए। ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 4, मिचेल स्टार्क ने 3, ट्रेविस हेड, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन ने 1-1 विकेट लिए।
गाबा टेस्ट के पांचवें दिन भारत 260 रन पर आउट। आकाशदीप का विकेट ट्रेविस हेड ने लिया। ऑस्ट्रेलिया के पास 185 रन की बढ़त। आकाशदीप ने 31 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह 10 रन बनाकर नाबाद रहे।
गाबा टेस्ट के पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है। आकाशदीप और जसप्रीत बुमराह क्रीज पर। भारत का स्कोर 9 विकेट पर 256 रन। जसप्रीत बुमराह 10 और आकाशदीप 27 रन बनाकर क्रीज पर।