चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अब भारतीय टीम का फाइनल में रविवार (9 मार्च) को न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने मैच के विजेता से सामना होगा। दूसरा सेमीफाइनल बुधवार (4 मार्च) को लाहौर में होगा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 14 साल बाद आईसीसी नॉकआउट मैच में हराया। इससे पहले 2011 वनडे वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में हराया था।
SA vs NZ Champions Trophy 2025 LIVE Score: Watch Here
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहले सेमीफाइनल मैच में दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर मंगलवार (4 मार्च) को स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम की सधी हुई गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया 49.3 ओवर में 264 रन पर ऑलआउट हो गया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 267 रन बनाकर मैच जीत लिया। विजयी छक्का केएल राहुल के बल्ले से आया। केएल राहुल 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 गेंद में 42 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 39 रन बनाए, जबकि उनके साथ ओपनर कूपर कोनोली खाता नहीं खोल पाए। इन दोनों के अलावा स्टीव स्मिथ 73, मार्नस लाबुशेन 29, जोश इंग्लिस 11, एलेक्स कैरी 61, ग्लेन मैक्सवेल 7, बेन ड्वार्शिस 19, एडम जम्पा 7 और नाथन एलिस 10 रन बनाकर आउट हुए। तनवीर संघा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी सबसे सफल रहे। उन्होंने 48 रन देकर 3 विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती और रविंद्र जडेजा ने क्रमशः 49 और 40 रन देकर 2-2 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहे।
ICC Champions Trophy, 2025
India
267/6 (48.1)
Australia
264 (49.3)
Match Ended ( Day – 1st Semi-Final )
India beat Australia by 4 wickets
भारत की ओर से विराट कोहली सर्वोच्च स्कोर रहे। वह शतक बनाने से जरूर चूक गए, लेकिन 5 चौके की मदद से 98 गेंद में 84 रन बनाकर पवेलियन लौटे। श्रेयस अय्यर ने 45 (3 चौके), हार्दिक पंड्या ने 28 (1 चौका, 3 छक्के) और रोहित शर्मा ने 28 (3 चौके, 1 छक्का), शुभमन गिल ने 8 और रविंद्र जडेजा ने नाबाद 2 रन बनाए। नाथन एलिस और एडम जम्पा ने 2-2 विकेट लिए। बेन ड्वार्शिस और कूपर कोनोली ने 1-1 विकेट लिए।
भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया। इसका मतलब टीम इंडिया 4 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 2 बदलाव किए। मैथ्यू शॉर्ट की जगह कूपर कोनोली, जबकि स्पेंसर जॉनसन की जगह तनवीर संघा को आखिरी एकादश में शामिल किया गया।
भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, तनवीर संघा।
मोहम्मद शमी ने फिर फॉलो थ्रू में कैच छोड़ दिया। पहले ओवर में ट्रेविस हेड का छोड़ा था। इसके बाद स्टीव स्मिथ का कैच छोड़ा। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21.4 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन। स्टीव स्मिथ 36 और मार्नस लाबुशेन 25 रन बनाकर क्रीज पर। 80 गेंद पर 52 रन की साझेदारी।
मार्नस लाबुशेन ने अक्षर पटेल को छक्का लगाया। स्टीव स्मिथ के साथ 50 रन की साझेदारी पूरी हुई। ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 105 रन। स्टीव स्मिथ 36 और मार्नस लाबुशेन 24 रन बनाकर क्रीज पर। 70 गेंद पर 51 रन की साझेदारी।
अक्षर पटेल ओवर पूरा करने के बाद मैदान से बाहर गए। रविंद्र जडेजा के ओवर पूरा करने के बाद मैदान पर वापस भी आ गए। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 17 ओवर में 2 विकेट पर 84 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ 28 और मार्नस लाबुशेन 11 रन बनाकर क्रीज पर। 52 गेंद पर 30 रन की साझेदारी।
अक्षर पटेल चोटिल हो गए। गेंद रोकने के प्रयास में डाइव लगाते वक्त गर्दन चोटिल कर बैठे। ड्रिंक्स ब्रेक ओवर के बीच में हो गया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 15.4 ओवर में 2 विकेट पर 80 रन। स्टीव स्मिथ 26 और मार्नस लाबुशेन 9 रन बनाकर क्रीज पर। 44 गेंद पर 26 रन की साझेदारी।
ऑस्ट्रेलिया ने 15 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन। स्टीव स्मिथ 24 और मार्नस लाबुशेन 7 रन बनाकर क्रीज पर। 40 गेंद पर 22 रन की साझेदारी। वरुण चक्रवर्ती की जगह रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए।
ऑस्ट्रेलिया ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 72 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 23 और मार्नस लाबुशेन 4 रन बनाकर क्रीज पर। दोनों के बीच 27 गेंद पर 18 रन की साझेदारी। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 63 रन बनाए। स्टीव स्मिथ 17 और मार्नस लाबुशेन 1 रन बनाकर क्रीज पर। वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे हैं। पहला पावरप्ले समाप्त हो गया है, जिसमें केवल 2 फील्डर सर्कल से बाहर रहते हैं।
ट्रेविस हेड को वरुण चक्रवर्ती ने भेजा पवेलियन। उन्होंने 33 गेंद पर 39 रन बनाए। शुभमन गिल ने कैच लपका। मार्नस लाबुशेन नए बल्लेबाज हैं। स्टीव स्मिथ 9 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन।
ट्रेविस हेड की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कुलदीप यादव को छक्का लगाया। उन्होंने 31 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 39 रन ठोक दिए हैं। स्टीव स्मिथ 8 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 8 ओवर में 1 विकेट पर 53 रन।
ट्रेविस हेड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू कर दी है। उन्होंने 24 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन ठोक दिए हैं। स्टीव स्मिथ 3 रन बनाकर क्रीज पर। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 ओवर में 1 विकेट पर 36 रन। रोहित शर्मा ने छठे ओवर में स्पिनर को गेंद थमा दी। कुलदीप यादव ने पहले ओवर में 5 रन दिए।
कंगारू टीम का पहला विकेट 4 रन पर गिर गया और फिर हेड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। चौथे ओवर में उन्होंने हार्दिक पंड्या की गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगाया और इस ओवर में कुल 13 रन बने और इस टीम ने 4 ओवर के बाद एक विकेट पर 17 रन बना लिए हैं। हेड 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट कोनोली के रूप में गिरा और वो खाता भी नहीं खोल पाए। शमी ने इस टीम का पहला विकेट 4 के स्कोर पर ही गिरा दिया। कोनोली के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ आए हैं।
भारतीय टीम की गेंदबाजी काफी अच्छी हो रही है और पहले तीन ओवर में कंगारू बल्लेबाज खुलकर खेलने में सफल नहीं हो पाए हैं। हालांकि हेड बड़े शॉट के प्रयास में हैं, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पा रहे हैं और तीसरे ओवर में भी शमी ने उन्हें बीट किया। तीसरे ओवर में शमी ने सिर्फ एक रन दिया और कोलोनी को कैच आउट करवा दिया। कोनोली अपना खाता भी नहीं खोल पाए और वो 9 गेंद पर खाता खोले बिना ही आउट हो गए।
हार्दिक पांड्या ने दूसरे ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की और हेड को परेशान भी किया। इस ओवर में सिर्फ एक रन बना और कंगारू टीम ने 2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 3 रन बना लिए हैं।
कंगारू टीम ने पहले ओवर में 2 रन बनाए तो वहीं इस ओवर की पहली गेंद पर शमी ने बड़ा मौका गंवा दिया और फॉलोथ्रू में उन्होंने हेड का कैच छोड़ दिया। हालांकि इस कैच को पकड़ना आसान नहीं था, लेकिन अगर ये कैच पकड़ा जाता तो भारत को बड़ी सफलता मिल जाती।
कंगारू टीम का खाता वाइड से खुला और शमी ने पहली ही गेंद वाइड फेंकी तो वहीं पहली ही गेंद पर हेड का कैच छूट गया। शमी ने फॉलो थ्रू में पहली ही गेंद पर बड़ा मौका गंवा दिया।
कंगारू ओपनर बल्लेबाज कूपर कोनोली और ट्रेविस हेड बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आ चुके हैं जबकि भारत की तरफ से पहला ओवर फेंकने के लिए मोहम्मद शमी पूरी तरह से तैयार हैं।
कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शिस, नाथन एलिस, एडम जंपा, तनवीर संघा।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है ऐसे में भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी। घरेलू क्रिकेट के दिग्गज पद्माकर शिवालकर की निधन के कारण भारतीय टीम ने काली पट्टी बांधी है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान धूप खिली रहेगी और पूरे मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है। मैच के दौरान तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
ICC वनडे नॉकआउट मैचों की बात करें तो इसमें विराट कोहली ने अब तक 12 पारियों में 446 रन बनाए थे जबकि रोहित शर्मा ने 9 पारियों में 431 रन बनाए हैं। वैसे ओवरऑल ICC वनडे नॉकआउट मैचों में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने 14 पारियों में कुल 657 रन बनाए थे।
आईसीसी वनडे इवेंट की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं जिसमें भारत को 4 मैचों में जीत मिली है जबकि कंगारू टीम को 3 मैचों में जीत हासिल हुई है। आंकड़ों को मामले में भारत इस वक्त कंगारू टीम पर हावी नजर आ रहा है।
जिस पिच पर मैच खेला जाना है उसे बैटिंग और बॉलिंग दोनों के अनूकुल माना जा रहा है और यहां पर गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों को फायदा मिलने की संभावना है। इस पिच पर गति और उछाल भी है जिससे तेज गेंदबाजों को फायदा मिल सकता है जबकि बाउंड्री बड़ी होने की वजह से छक्के लगाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। वैसे मैच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा, पिच धीमी होती जाएगी और स्पिनरों को फायदा होगा।
भारत की ताकत दुबई की पिच पर स्पिनर्स हैं और भारतीय टीम में वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स की कोई कमी नहीं है। आखिरी लीग मैच में कीवी टीम के खिलाफ भारत 4 स्पिनर्स के साथ उतरी थी और इन्होंने 10 में से 9 विकेट लिए थे। ऐसे में ऐसी संभावना है कि टीम इंडिया 4 स्पिनर्स और 2 तेज गेंदबाज के साथ मैदान पर उतरे।
भारत को कंगारू टीम के ओपनर बल्लेबाज हेड ने हमेशा परेशान किया है। बड़े मौकों पर हेड और भी खतरनाक हो जाते हैं। ऐसे में टीम इंडिया को कोशिश करनी होगी कि वो हेड को जल्दी आउट करें। वैसे स्टीव स्मिथ, जोश इंगलिस, मैक्सवेल जैसे बल्लेबाज भी भारत के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं।
ट्रैविस हेड, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन।
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछला वनडे मैच 2023 वर्ल्ड कप के फाइनल में खेला था, जिसमें 1.4 करोड़ भारतीयों का दिल टूटा था। पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव तय है। चोटिल मैथ्यू शॉर्ट की जगह जेक फ्रेजर-मैकगर्क खेल सकते हैं। दुबई की परिस्थितियों में कंगारुओं को शॉर्ट की ऑफ-स्पिन की कमी खलेगी। ऐसे में कूपर कोनोली को भी उनकी जगह मौका मिल सकता है। तनवीर संघा को भी किसी तेज गेंदबाज की जगह खिलाया जा सकता है।
