कोरोनावायरस के कारण दुनिया भर के खिलाड़ी घरों में बंद हो गए हैं। इस दौरान उनके कई वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं। कुछ खिलाड़ी फिटनेस तो कुछ बच्चों के साथ वीडियो बना रहे हैं। टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी इनमें पीछे नहीं हैं। उन्होंने हाल ही में मंगेतर नताशा स्टेनकोविक के साथ एक डांस वीडियो शेयर किया था। इसमें उनके भाई क्रुणाल पंड्या और भाभी पंखुड़ी भी शामिल थीं।

हार्दिक ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर किया था, जिसमें वे क्रुणाल को बर्थडे विश कर रहे हैं। इसमें उन्होंने एक महंगी घड़ी पहनी थी। इस पर लोगों का ध्यान गया। घड़ी रोलेक्स की डाईटोना 116588TBR ‘आई ऑफ द टाईगर’ है। इस पर सोने और हीरे जड़े हैं। ओइस्टरफ्लेक्स स्ट्रैप इस घड़ी की कीमत 1,01,25,000 रुपए है। हार्दिक ब्रांड के मामले में टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश खिलाड़ी हैं।


हार्दिक ने मेहनत से टीम इंडिया में अपनी जगह बनाई। वे रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के बाद मुंबई इंडियंस के सबसे चर्चित खिलाड़ी हैं। हार्दिक मेहनत से पैसे कमाते हैं तो शौक को पूरा करने का भी हक उन्हें है। लेकिन जब इसकी टाइमिंग खराब हो तो सबकुछ गलत हो जाता है। दरअसल, पूरा विश्व अभी कोरोनोवायरस से लड़ रहा है। देश में 21 दिनों का लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में कई खिलाड़ियों ने सरकार को मदद की है। सचिन तेंदुलकर ने 50 लाख रुपए दिए हैं, लेकिन हार्दिक अभी तक मदद के लिए आगे नहीं हैं।


इस पोस्ट के बाद हार्दिक प्रशंसकों के निशाने पर आ गए हैं। फैंस चर्चा कर रहे हैं कि इनलोगों के द्वारा घरों में रहने की अपील दिखावा भर है। ये तो अपनी अमीरी दिखाने में लगे हैं। एक फैन ने कहा- करोड़ रुपए की घड़ी पहने हैं हार्दिक पंड्या, लेकिन अभी तक कोरोनावायरस प्रभावितों की मदद के लिए एक रुपए का दान नहीं किया। वहीं, एक दूसरे फैन ने कहा- इतनी अमीरी के बावजूद आखिर ये कुछ रकम पीएम राहतकोष में देने का ऐलान क्यों नहीं कर रहे? इन्हें दिखावे की जगह लोगों की मदद करनी चाहिए।