Happy Birthday Sachin Tendulkar: दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर आज यानी 24 अप्रैल को 47 साल के हो गए। उन्हें लाखों लोग सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं। इसी बीच सचिन ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की। इसमें वे मां से आशीर्वाद ले रहे हैं। मां ने उन्हें गिफ्ट में गणपति बप्पा की खूबसूरत मूर्ति दी।
सचिन ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- मां के आशीर्वाद के साथ मेरे दिन की शुरुआत हुई। उन्होंने मुझे गणपति बप्पा की तस्वीर उपहार के रूप में मुझे दी। बिलकुल अनमोल। इससे पहले टीम इंडिया में सचिन के साथ लंबे समय तक ओपनिंग करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने 2007 और 2011 वर्ल्ड कप की तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने सचिन को बधाई दी।
टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक लगाने वाले सचिन ने इस साल अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया। उन्होंने यह फैसला कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में लिया है। तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाज हैं। टेस्ट में उनके नाम 68 और वनडे में 96 अर्धशतक हैं। रनों की बात करें तो उन्होंने 200 टेस्ट में 15921 और 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं।
सचिन ने बर्थडे पर सबसे पहले अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। मां ने उन्हें गिफ्ट में गणपति बप्पा की खूबसूरत मूर्ति दी। उन्होंने तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
रोहित शर्मा ने भी सचिन को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘महान व्यक्ति को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं। उम्मीद है कि आपका दिन अच्छा हो।’’ रोहित ने सचिन के साथ बिताए दो पलों को याद किया। पहला, जब 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बेस्ट ऑफ-थ्री फाइनल्स के पहले फाइनल में मैच जीतने वाली साझेदारी की थी। दूसरा, जब सचिन ने ईडन गार्डन्स में 2013 में रोहित शर्मा को टेस्ट कैप दिया था।
बीसीसीआई अध्यक्ष और उनके पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बधाई देते हुए सेहतमंद और खुशहाल जिंदगी की कामना की।
मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी सचिन को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘आप सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं हैं। आप एक भावना थे। ये मुश्किल समय है, मगर आप अभी भी कई लोगों के लिए खुशियां ला रहे हैं।’
इरफान पठान ने सचिन के साथ अपनी तस्वीर को शेयर किया। उन्होंने लिखा, ‘‘मैंने नॉन स्ट्राइकर एंड से जादू देखा है। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकला स्ट्रेट ड्राइव। आशा करता हूं कि आप फैमिली के साथ मैजिकल टाइम स्पेंड करें।’’
अजिंक्य रहाणे ने सचिन के आखिरी टेस्ट को याद किया। उन्होंने विश करते हुए कहा, ‘‘अपने आखिरी टेस्ट मैच के दौरान जब आप हौसला बढ़ाने के लिए मेरे पास आए थे। वो पल आपका था, लेकिन फिर भी आपने मेरे बारे में सोच। मैं उस पल को आज भी याद करता हूं। जन्मदिन की शुभकामनाएं।’’
भारतीय टीम के विराट कोहली ने सचिन को विश किया। उन्होंने कहा, ‘‘उस शख्स को जन्मदिन की बधाई, जिसके क्रिकेट के प्रति जुनून ने बहुतों को प्रेरित किया है। पाजी आपको आने वाले बेहतरीन एक साल की शुभकामनाएं।’’
सचिन के साथ लंबे समय तक खेलने वाले मोहम्मद कैफ ने भी उन्हें बधाई। कैफ ने कहा, ‘‘जिसने खेल के आयाम को बदल दिया और पीढ़ियों को इस खेल से प्यार हो गया। एक महान और बेहतरीन इंसान, सचिन पाजी को जन्मदिन की बधाई।’’
लंबे समय तक सचिन के साथ ओपनिंग करने वाले आक्रामक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी सचिन को बधाई दी। उन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में हार और 2011 वर्ल्ड कप में जीत की तस्वीर को शेयर किया। सहवाग ने कहा, ‘‘यह सच है कि महान व्यक्ति बल्लेबाजी करते समय भारत में समय रोक सकता था। लेकिन सबसे बड़ी प्रेरणा साचिन पाजी का करियर इन दो तस्वीरों में शामिल है। विशेष रूप से कठिन समय में याद रखने की बहुत जरूरत है कि हर विपत्ति के बाद जीत आती है।’’
पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने भी सचिन को विश किया। उन्होंने तेंदुलकर के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
3 बार आईपीएल जीत चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘जब यह आदमी मैदान में प्रवेश करता था, तो आप हमेशा कह सकते थे, जब भगवान मेरी तरफ है, तो मैं क्यों परवाह करूं। सचिन तेंदुलकर जैसा न कभी नहीं था और कभी नहीं होगा।’’
एथलीट हिमा दास ने भी सचिन को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘एक महान क्रिकेट होने के नाते आप हम सब के लिए आदर्श हैं।’’
सचिन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे। वे टीम के पहले कप्तान थे। सचिन ने कोच्ची टस्कर्स केरला के खिलाफ शतक लगाया था। IPL ने सचिन को जन्मदिन की बधाई देते हुए उस शतक के वीडियो को शेयर किया।
इशांत शर्मा ने भी सचिन को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘सचिन पाजी को शुभकामनाएं। एक महान क्रिकेटर होने के साथ आप एक अद्भुत इंसान भी हैं। जन्मदिन मुबारक हो, पाजी। भगवान आपका भला करें।’’
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सचिन को बधाई दी। उसने सचिन की 2008 में चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पारी का वीडियो शेयर किया, जो मुंबई आतंकी हमलों के तुरंत बाद खेली गई थी। सचिन ने उस मैच में शतक लगाते हुए भारत को जीत दिलाई थी और अपना शतक आतंकी हमले के पीड़ितों को समर्पित किया था।
रवि शास्त्री ने ट्वीट कर सचिन को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होने कहा, ‘हैप्पी बर्थडे, बॉसमैन। खेल में आपने जो विरासत छोड़ी है वह अमर है। भगवान भला करें।’’