पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के बीच ‘कोल्ड वॉर’ जारी है। दोनों एक-दूसरे पर लंबे समय से हमला कर रहे हैं। अफरीदी ने प्रकाशित अपनी आत्मकथा में गौतम को घमंडी बताया है। टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने भी अपने ही अंदाज में पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर को करारा जवाब दिया है। गंभीर ने उनके उम्र पर ही सवाल उठा दिया। दरअसल, पाकिस्तान में खिलाड़ियों के उम्र को लेकर विवाद कई बार सामने आए हैं। गौतम ने उसी का फायदा उठाया है।
गंभीर ने शनिवार यानी 18 अप्रैल 2020 को ट्वीट किया, ‘‘एक ऐसा इंसान, जिसे अपनी उम्र नहीं याद रहती है, वह मेरे रिकॉर्ड्स कैसे याद रखेगा! ठीक है शाहिद अफरीदी मैं आपको एक रिकॉर्ड याद दिलाता हूं। 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल, भारत बनाम पाकिस्तान, गौतम गंभीर 54 गेंद पर 75 रन vs शाहिद अफरीदी 1 बॉल पर शून्य रन। सबसे जरूरी बात, हमने खिताब जीता था और हां मैं झूठे, गद्दारों और मौकापरस्त लोगों के लिए एटिट्यूड रखता हूं।’’
Someone who doesn’t remember his age how will he remember my records!OK @SAfridiOfficial let me remind u one: 2007 T20 WC final, Ind Vs Pak Gambhir 75 off 54 balls Vs Afridi 0 off 1 ball. Most imp: We won the Cup. And yes, I’ve attitude towards liars, traitors & opportunists.
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 18, 2020
इससे पहले अफरीदी ने अपनी किताब में लिखा था, ‘‘कुछ प्रतिद्वंद्विता पर्सनल थी, कुछ प्रफेशनल। लेकिन गंभीर का अनूठा केस था। बहुत खराब गौतम। वह और उनकी एटीट्यूड की समस्या। गंभीर के साथ टीट्यूड प्रॉब्लम थी। वह, जिनका कोई व्यक्तित्व नहीं, क्रिकेट जैसे महान खेल में उनके जैसा चरित्र (कैरेक्टर) शायद ही हो। वह, जिनके नाम कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं है, बस ढेर सारा ऐटीट्यूड है। वह, जो खुद को समझता है कि डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बॉन्ड दोनों की काबिलियत रखने वाला है।’’
अफरीदी ने अपनी किताब गेम चेंजर में लिखा था कि उन्हें गंभीर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न के साथ खेलना पसंद था, क्योंकि दोनों बहुत स्लेजिंग करते थे। अफरीदी ने किताब में गंभीर के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने युवराज सिंह, हरभजन सिंह और अजय जडेजा को अच्छा दोस्त बताया। इन तीनों के बारे में अफरीदी ने लिखा कि वे मैदान से बाहर भी साथ में काफी वक्त बिताते थे।