आईपीएल 2025 के 8वें मैच में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ एमए चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में हुआ। इस मैच में सीएसके ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

इसके बाद पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ने कप्तान रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए और सीएसके को जीत के लिए 197 रन का टारगेट दिया। दूसरी पारी में चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 146 रन बनाए और उसे 50 रन से इस मैच में जीत मिली। ये आरसीबी की इस सीजन में लगातार दूसरी जीत रही और इस टीम के 4 अंक हो गए अंकतालिका में आरसीबी पहले स्थान पर है। सीएसके 2 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। इस मैच में रजत पाटीदार को उनकी शानदार बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Chennai Super Kings 
146/8 (20.0)

vs

Royal Challengers Bengaluru  
196/7 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 8 )
Royal Challengers Bengaluru beat Chennai Super Kings by 50 runs

चेन्नई की पारी, रचिन ने बनाए 41 रन

चेन्नई का पहला विकेट राहुल त्रिपाठी के रूप में गिरा जिन्हें 8 रन पर हेजलवुड ने आउट कर दिया। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ डक पर आउट हुए जबकि दीपक हुडा 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। सैम करन ने इस मुकाबले में 8 रन बनाए और लिविंगस्टोन की गेंद पर आउट हो गए। रचिन 41 रन बनाकर आउट हो गए। शिवम दुबे 19 तो अश्विन 5 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा इस मैच में 25 रन बनाकर आउट हो गए। धोनी ने 16 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए। आरसीबी की तरफ से इस मैच में जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

आरसीबी की पारी, रजत ने लगाया अर्धशतक

आरसीबी का पहला विकेट फिल साल्ट के रूप में गिरा जिन्हें 32 रन के स्कोर पर धोनी ने स्टंप आउट नूर अहमद की गेंद पर कर दिया। देवदत्त पडीक्कल ने 27 रन बनाए और अश्विन का शिकार बने। विराट कोहली ने इस मैच में 30 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली और नूर अहमद की गेंद पर कैच आउट हुए। लियाम लिविंगस्टोन को नूर अहमद ने 10 रन पर बोल्ड कर दिया। इस मैच में रजत पाटीदार ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर वो 51 रन बनाकर पथिराना की गेंद पर आउट हो गए। क्रुणाल पंड्या इस मैच में डक पर आउट हुए। टिम डेविड ने 8 गेंदों पर नाबाद 22 रन की पारी खेली जबकि सीएसके के लिए नूर अहमद ने 3 तो मथिशा पथिराना ने 2 विकेट लिए।

संजू सैमसन के कप्तान बनते ही वैभव सूर्यवंशी की होगी प्लेइंग इलेवन में एंट्री, कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता?

सीएसके की प्लेइंग इलेवन

रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद।

सीएसके के इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद।

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।

आरसीबी के इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, मनोज भंडागे।

भुवी की हुई वापसी, पथिराना को मिला मौका

इस मैच के लिए आरसीबी की टीम में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई जबकि रासिख सलाम को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया गया तो वहीं सीएसके ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया और मथिशा पथिराना को टीम में नाथन एलिस की जगह एंट्री मिली। इस मैच में शिवम दुबे को भी सीएसके ने प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

रचिन रविंद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, शिवम दुबे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना, गुरजापनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी।

आरसीबी की टीम

फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, अभिनंदन सिंह, मनोज भांडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी नगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।

Live Updates
23:18 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: आरसीबी ने सीएसके को 50 रन से हराया

आरसीबी ने चेन्नई को इस मैच में 50 रन से हरा दिया। चेपक में साल 2008 के बाद आरसीबी को सीएसके पर जीत मिली। धोनी ने इस मैच में 16 गेंदों पर 2 छक्के और 3 चौकों की मदद से नाबाद 30 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। इस जीत के साथ आरसीबी के 4 अंक हो गए और वो अंकतालिका में पहले स्थान पर है।

23:10 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: आरसीबी जीत के करीब

चेन्नई को जीत के लिए 6 गेंदों पर 67 रन बनाने हैं जो असंभव है। इस टीम ने 19 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बना लिए हैं। क्रीज पर धोनी के साथ नूर अहमद हैं। आखिरी ओवर फेंकने के लिए क्रुणाल पंड्या आए हैं।

22:59 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: जीत के लिए 18 गेंदों पर 90 रन की जरूरत

सीएसके को जीत के लिए 18 गेंदों पर 90 रन बनाने हैं जो मुमकिन नहीं दिख रहा है। धोनी बेशक क्रीज पर हैं, लेकिन मैच सीएसके के हाथ से निकल चुका है। आरीसीबी खेले में जबरदस्त उस्ताह है। दूसरी पारी में रन बनाना मुश्किल लग रहा है।

22:51 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: अश्विन आउट, धोनी क्रीज पर

अश्विन इस मैच में 11 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर कैच आउट हो गए और अब एमएस धोनी क्रीज पर बैटिंग के लिए आ चुके हैं। सीएसके को जीत के लिए 28 गेंदों पर 98 रन बनाने हैं।

22:49 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: सीएसके के को जीत के लिए 30 गेंदों पर 99 रन की जरूरत

सीएसके को जीत के लिए 30 गेंदों पर 99 रन बनाने हैं जो आसान नहीं है। इस टीम ने 15 ओवर में 6 विकेट पर 98 रन बना लिए हैं। अश्विन और जडेजा क्रीज पर हैं। जीत के लिए प्रति ओवर 20 से ज्यादा रन बनाने हैं।

22:37 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: शिवम दुबे आउट हुए

यश दयाल ने एक ही ओवर में पहले रचिन को आउट किया और फिर शिवम दुबे को क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने 15 गेंदों पर 19 रन की पारी एक छक्का और 2 चौकों की मदद से खेली थी। अब अश्विन क्रीज पर आ चुके हैं जबकि धोनी प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं।

22:33 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: सीएसके के 5वां विकेट गिरा

सीएसके के ने 5वां विकेट रचिन के रूप में गंवा दिया जिन्होंने 41 रन की पारी खेली। उन्हें यश दयाल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। सीएसके का 5वां विकेट 75 रन पर गिरा। अब बैटिंग के लिए क्रीज पर रविंद्र जडेजा आए हैं।

22:31 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: अर्धशतक के करीब रचिन रविंद्र

रचिन रविंद्र इस वक्त 41 रन बनाकर खेल रहे हैं और हाफ सेंचुरी के करीब हैं। सीएसके ने 12 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं और जीत के लिए अब 48 गेंदों पर 122 रन बनाने हैं। दुबे 15 रन बनाकर खेल रहे हैं।

22:21 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: सीएसके को जीत के लिए 60 गेंदों पर 132 रन की जरूरत

चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए अब 60 गेंदों पर 132 रन बनाने हैं जो बड़ी चुनौती है। इस टीम ने पहले 10 ओवर में 4 विकेट पर 65 रन बना लिए हैं। आरसीबी अभी मैच में पूरी तरह से हावी है और इस टीम के बॉलर सीएसके के बैटर को खुलकर रन बनाने का मौका नहीं दे रहे हैं।

22:15 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: सीएसके के का चौथा विकेट गिरा

सीएसके टीम का चौथा विकेट गिर चुका है और सैम करन पवेलियन लौट गए। उन्हें 8 रन पर लिविंगस्टोन ने कैच आउट करवा दिया। सीएसके ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 53 रन बना लिए हैं। शिवम दुबे क्रीज पर आ चुके हैं।

22:10 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: आरसीबी की मैच में पकड़ मजबूत

इस वक्त आरसीबी ने मैच में पूरी तरह बना रखी है। सीएसके ने 8 ओवर में 3 विकेट पर 45 रन बनाए हैं और यहां से इस टीम के लिए जीत आसान तो नहीं दिख रहा है। अभी रचिन और सैम करन क्रीज पर हैं जो रन के लिए संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।

21:55 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: सीएसके का तीसरा विकेट गिरा

सीएसके ने तीसरा विकेट दीपक हुडा के रूप में गंवा दिया जिन्होंने इस मुकाबले में आरसीबी के खिलाफ 9 गेंदों पर 4 रन की पारी खेली। वो भुवी की गेंद पर कैच आउट हुए। अब बैटिंग के लिए क्रीज पर सैम करन आए हैं। इस टीम ने 6 ओवर में 3 विकेट पर 30 रन बना लिए हैं।

21:50 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: 4 ओवर में बने 19 रन

सीएसके के 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद ये टीम दवाब में दिख रही है। पहले 4 ओवर में 2 विकेट गिर चुके हैं और सिर्फ 19 रन बने हैं। रचिन रविंद्र और दीपक हुडा का संघर्ष जारी है।

21:40 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: डक पर आउट हुए ऋतुराज गायकवाड़

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आरसीबी के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए और डक पर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट कर दिया। इस टीम ने 2 ओवर में 2 विकेट पर 8 रन बना लिए हैं। अब बैटिंग के लिए क्रीज पर दीपक हुडा आए हैं।

21:37 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: चेन्नई का पहला विकेट गिरा

सीएसके ने पहला विकेट सिर्फ 8 रन के स्कोर पर गंवा दियाय जब ओपनर राहुल त्रिपाठी 5 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए अब कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ आए हैं।

21:33 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: सीएसके की बैटिंग शुरू

सीएसके की बैटिंग शुरू हो चुकी और इस टीम के लिए ओपन करने क्रीज पर रचिन रविंद्र और राहुल त्रिपाठी आए हैं। एक ओवर में इस टीम ने 7 रन बना लिए हैं। आरसीबी के लिए पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने फेंका।

21:15 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: आरसीबी ने बनाए 196 रन, आखिरी ओवर में टिम डेविड ने लगाया हैट्रिक छक्का

पहली पारी के 20वें ओवर में टिम डेविड ने सैम करन की गेंद पर हैट्रिक छक्का लगाया और आरसीबी ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। सीएसके को जीतने के लिए अब 197 रन बनाने हैं। आरसीबी के लिए रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 51 रन की पारी खेली। सीएसके के लिए नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

21:06 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: आरसीबी का 7वां विकेट गिरा

आरसीबी का 7वां विकेट क्रुणाल पांड्या के रूप में गिरा जिन्हें पथिराना ने डक पर आउट कर दिया। पथिराना ने 19वें ओवर में 2 विकेट लिए और इस ओवर के खत्म होने के बाद इस टीम ने 7 विकेट पर 177 रन बना लिए हैं।

21:01 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: रजत 51 रन बनाकर हुए आउट

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने 32 गेंदों पर 51 रन बनाए और पथिराना की गेंद पर उनकी पारी का अंत हो गया। आरसीबी ने 18.1 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बना लिए हैं।

20:59 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: आरसीबी का 5वां विकेट गिरा

आरसीबी का 5वां विकेट गिर चुका है और सीएसके को ये सफलता खलील अहमद ने दिलाई। खलील ने जितेश शर्मा को 12 रन के स्कोर पर जडेजा के हाथों कैच आउट करवा दिया। अब टिम डेविड बैटिंग के लिए आए हैं और आरसीबी ने 18 ओवर में 5 विकेट पर 176 रन बना लिए हैं।

20:55 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: रजत ने 30 गेंदों पर पूरा किया अर्धशतक

सीएसके के खिलाफ रजत पाटीदार ने 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने खलील अहमद की गेंद पर चौका लगाते हुए ये कमाल किया और इस सीजन का पहला अर्धशतक लगाया। ये बतौर कप्तान भी उनका पहला अर्धशतक रहा।

20:47 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: नूर अहमद ने लिया तीसरा विकेट

सीएसके के स्पिनर नूर अहमद ने आरसीबी के बैटर लियाम लिविंगस्टोन को बोल्ड आउट कर दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 9 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। आरसीबी ने चौथा विकेट गंवा दिया और आरसीबी ने 16 ओवर में 4 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं । अब बैटिंग के लिए क्रीज पर छठे नंबर पर जितेश शर्मा आए हैं।

20:43 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: 15 ओवर में बने 138 रन

आरसीबी ने 15 ओवर का खेल खत्म होने के बाद 3 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन मौजूद हैं। दोनों के बीच 16 गेंदों पर 21 रन की साझेदारी हो चुकी है।

20:31 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: कोहली 31 रन बनाकर हुए आउट

विराट कोहली ने इस मैच में 31 रन बनाए, लेकिन नूर अहमद ने उन्हें कैच आउट करवा दिया। कोहली का कैच इस मैच में अश्विन ने लपका। आरसीबी ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं।

20:26 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: आरसीबी का स्कोर 100 के पार

आरसीबी ने 11 ओवर के बाद 2 विकेट पर 110 रन बना लिए हैं। कोहली अभी 27 रन जबकि रजत पाटीदार 16 रन बनाकर खेल रहे हैं। कोहली ने 11वें ओवर में पथिराना की गेंद पर 2 चौके और एक बेहतरीन छक्का लगाया।

20:09 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: पडिक्कल 27 रन पर आउट

इस मैच में देवदत्त पडीक्कल ने 14 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली और वो अश्विन की गेंद पर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट हो गए। आरसीबी ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं और क्रीज पर कप्तान रजत के साथ कोहली मौजूद हैं।

20:04 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: देवदत्त पडीक्कल की तूफानी बैटिंग

फिल साल्ट के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर देवदत्त पडीक्कल आए हैं और वो तूफानी बैटिंग कर रहे हैं। उन्होंने 11 गेंदों पर 24 रन ठोक दिए हैं और आरसीबी ने 7 ओवर में एक विकेट पर 71 रन बना लिए हैं। 7वें ओवर में जडेजा के ओवर में 15 रन बने।

19:56 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: धोनी ने साल्ट को किया स्टंप आउट

धोनी ने नूर अहमद की गेंद पर कोहली को स्टंप आउट कर दिया। हालांकि धोनी के स्टंप के बाद साल्ट ने रिव्यू लिया, लेकिन तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया। उन्होंने इस मैच में 16 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली। 5 ओवर में आरसीबी ने एक विकेट पर 45 रन बना लिए हैं।

19:44 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: कोहली कर रहे हैं संघर्ष

एक तरफ फिल साल्ट फायर कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कोहली रन के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। पहले 3 ओवर में आरसीबी ने बिना किसी नुकसान के 32 रन बना लिए हैं। कोहली ने 5 गेंदों पर एक रन बनाए हैं जबकि साल्ट ने 13 गेंदों पर 30 रन बनाए हैं।

19:34 (IST) 28 Mar 2025
CSK vs RCB Live Score: फिल साल्ट ने पहले ओवर में दिखाया दम

आरसीबी के लिए फिल साल्ट और कोहली ने पारी की शुरुआत की। साल्ट ने पहले ही ओवर से दम दिखाया शुरू किया और पहले ओवर में खलील अहमद की गेंद पर दो शानदार चौके लगाए। पहले ओवर में आरसीबी ने 9 रन बनाए और कोई विकेट नहीं गिया।