India vs Australia, Ind vs Aus 4th ODI: रांची के बाद मोहाली में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत को हराने में कामयाब रही। रविवार को खेले गए एक हाई स्कोरिंग मैच को ऑस्ट्रेलिया चार विकेट से जीतने में सफल रहा। टर्नर ने 43 गेंद में नाबाद 84 रन की पारी खेली जिससे ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 359 रन के लक्ष्य को चार विकेट और 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। शुरुआती दो मैचों के बाद जहां भारतीय टीम पांच मैचों की इस वनडे सीरीज में 2-0 से आगे थी वहीं अब वो 2-2 की बराबरी पर आकर खड़ी हो गई है। बुधवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। चौथे मैच के दौरान टीम में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कमी साफतौर पर दिखाई पड़ रही थी। धोनी की गैर मौजूदगी में ऋषभ पंत कई कैच और स्टंपिंग मिस कर चुके थे। ऐसे में स्टेडियम में मौजूद फैंस कप्तान कोहली से धोनी को वापस लाने की बात कह रहे थे। दरअसल, मैच के दौरान विराट कोहली बाउंड्री पर खड़े थे, इसी दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस विराट को देख धोनी-धोनी चिल्लाने लगे।

एक फैन ने जोर से चिल्लाते हुए कहा- ‘कोहली भाई धोनी को वापस बुलाओ…’। बता दें कि धोनी को अंतिम दो मैचो के दौरान आराम दिया गया है। हार के बाद कप्तान कोहली मे भी माना कि मैच के दौरान ऋषभ पंत से कुछ गलतियां हुई। उन्होंने कहा कि मैच में स्टंप करने के मौके अहम होते हैं और मैदान पर खराब फील्डिंग की वजह से आखिरी के ओवरों में हम मैच गंवा बैठे। कोहली रांची और मोहाली की हार को भुला दिल्ली में नए आत्मविश्वास के साथ उतरना चाहेंगे।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैंड्सकॉम्ब इस जीत से बेहद खुश नजर आए। हैंड्सकॉम्ब ने ऑस्ट्रेलिया की इस जीत को अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ जीत करार दिया जिससे इंग्लैंड में विश्व कप से पहले उनकी टीम को लय मिलेगी। हैंड्सकोंब ने अपना पहला वनडे शतक जड़ा और उस्मान ख्वाजा के साथ 192 रन की साझेदारी की जिसके बाद टर्नर ने तेजतर्रार पारी खेल टीम को जीत दिलाने का काम किया।