Coronavirus Outbreak: कोरोनावायरस के कारण बढ़ते प्रभावों के कारण दुनिया भर के 17 खेलों के 70 से ज्यादा टूर्नामेंट रद्द या स्थगित कर दिए गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर रोहित शर्मा ने कोरोनावायरस से बचने के उपाय बताए। उन्होंने एक वीडियो में कहा, ‘‘पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए बहुत ही मुश्किल रहे हैं। पूरी दुनिया ही इस वक्त मुश्किल में है जो देखकर काफी दुख होता है। इस वक्त में जो सबसे ज्यादा अहम है कि सभी एक साथ मिलकर खड़े हों।’’
भारतीय टीम के उपकप्ता ने आगे कहा, ‘‘हम इस वक्त सिर्फ एक ही चीज कर सकते हैं और वो है थोड़ा सा सतर्क और ज्यादा सावधान रहना। अपने आसपास से बारे में पूरी जानकारी रखें। जब भी कोई ऐसे लक्षण नजर आए तो तुरंत ही पास की मेडिकल टीम को इससे अवगत कराएं।’’
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलने वाले आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज क्रिस लिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभावों के कारण इस टूर्नामेंट के बीच से स्वदेश लौट गए। लिन से पहले भी कई विदेशी खिलाड़ी कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए PSL के बीच से स्वदेश लौट चुके हैं।
भारत के शतरंज खिलाड़ी विश्ववनाथन आनंद जर्मनी में फंस गए हैं। कोरोनावारयस के कारण वे स्वदेश नहीं लौट पा रहे हैं। आनंद बुंदेसलीगा चेस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए जर्मनी गए थे। उन्हें 16 मार्च को भारत लौटना था। माना जा रहा है कि वे इस महीने के आखिरी सप्ताह में चेन्नई लौटेंगे।
दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कोरोनावायरस के कारण सहमति से अगले महीने होने वाले एक वनडे और टेस्ट को टाल दिया है। दोनों मैच बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे के बाकी हैं। ये कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाने थे।
आस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान एरॉ फिंच और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कोरोनावायरस से निपटने के लिए सरकार की आइसोलेशन नीति के प्रभाव पर चिंता जताई है। आस्ट्रेलिया सरकार ने घोषणा की है कि कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने की कवायद में रविवार मध्यरात्रि (15 मार्च) के बाद जो भी विदेश से देश में लौटेगा उसे 14 दिन के आइसोलेशन से गुजरना होगा। काफी नागरिक इस एहतियाती कदम के प्रभाव को लेकर भ्रम में हैं।
स्पैनिश फुटबॉल क्लब वेलेंसिया के खिलाड़ी एलिक्विम मंगाला कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। वे क्लब के पांचवें सदस्य हैं जो इस वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। उनसे पहले 29 साल के एजेक्विल गाराए कोरोनावायरस से संक्रमित होने वाले ला लिगा के पहले खिलाड़ी थे।
पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलने वाले आस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज क्रिस लिन कोरोनावायरस के बढ़ते प्रभावों के कारण इस टूर्नामेंट के बीच से स्वदेश लौट गए। लिन से पहले भी कई विदेशी खिलाड़ी कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए PSL के बीच से स्वदेश लौट चुके हैं।
कोरोनोवायरस के कारण 157 देश में 6500 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अब तक करीब 1 लाख 70 हजार मामले सामने आए हैं। यूरोप में यह बिमारी बहुत तेजी से फैल रहा है। अकेले जर्मनी में 5800 से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं। भारत में अब तक 112 लोग इस संक्रमण का शिकार हुए हैं।
पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दरियादिली दिखाई है। उन्होंने अपने दो होटल को अस्थाई अस्पताल में बदल दिया है। रोनाल्डो के ये दो होटल लिस्बन और फुंचाल में स्थित हैं। यहां संक्रमित लोगों का मुफ्त में इलाज होगा। साथ ही डॉक्टर और नर्स को सैलेरी भी दी जाएगी।
खेलों की दुनिया से हटकर देखें तो कोरोनावायरस का असर राजनीति पर भी देखने को मिला है। मध्यप्रदेश में विधानसभा का सत्र 26 मार्च तक कोरोनावायरस के कारण स्थगित कर दिया गया है। आज होने वाले फ्लोर टेस्ट को टाल दिया गया है। इससे कमलनाथ सरकार को बड़ी राहत मिली है। भारत में कोरोनावायरस से अब तक कुल 111 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कोरोनावायरस के कारण सहमति से अगले महीने होने वाले एक वनडे और टेस्ट को टाल दिया है। दोनों मैच बांग्लादेश के पाकिस्तान दौरे के बाकी हैं। ये कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाने थे। दोनों बोर्ड मिलकर जल्द ही शेड्यूल बनाएंगे।
खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कोरोनावायरस के कारण टोक्यो दौरा अगले आदेश तक टाल दिया है। वे ओलिंपिक की तैयारियों को देखने के लिए 25 मार्च को टोक्यो जाने वाले थे।
अमेरिका में NBA और अन्य बड़ी खेल लीग को शुरुआती अनुमान से अधिक समय तक बंद रखना पड़ सकता है क्योंकि रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए इन्हें लंबे समय तक निलंबित रखने का सुझाव दिया है। सीडीसी ने रविवार को सुझाव दिया कि खेल स्पर्धाएं और अन्य ऐसे कार्यक्रम जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होते हों, उन्हें अगले आठ हफ्तों तक रद्द या स्थगित किया जाए।
देश में अब तक कोरोनावायरस के 111 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें भारत आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए 17 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक 14 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने ए-लीग सॉकर टूर्नामेंट के बाकी सीजन को दर्शकों के बिना ही कराने का फैसला किया है। कोरोनावायरस के कारण ए-लीग के आगे के मैच खाली स्टेडियम में खेले जाएगा। फुटबॉल फेडरेशन ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार यानी 16 मार्च को इसकी जानकारी दी।
ब्राजील के क्लब ग्रेमियो के खिलाड़ी ने रविवार यानी 15 मार्च को एक क्लब मैच मास्क लगाकर मैदान पर उतरे। टीम ने साओ लुईज को इस मैच में 3-2 से हराया। कोरोनावायरस के कारण यह मैच खाली स्टेडियम में खेला गया।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कोरोनावायरस के कारण घरेलू टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड को कैंसिल कर दिया है। अंक तालिका में पहले स्थान पर रहने वाली टीम वेलिंगटन को टाइटल सौंपा गया।
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने श्रीलंका के खिलाफ सीरीज टालने पर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की तारीफ की। ब्रॉड ने कहा, ‘‘दुनिया को यह एहसास होने लगा है कि यह वास्तव में कितना गंभीर है।’’ कोरोनावायरस के कारण सिर्फ श्रीलंका-इंग्लैंड सीरीज ही नहीं, भारत-दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड सीरीज को भी टाला जा चुका है।