न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज इयान ओ’ब्रायन अपने परिवार के पास लौटने के लिए लोगों से पैसे मांग रहे हैं। ओ’ब्रायन इंग्लैंड के मैटलॉक में पत्नी और दो बेटियों के साथ रहते हैं, जब COVID-19 महामारी हुई तो ओ’ब्रायन न्यूजीलैंड में अपने माता-पिता से मिलने गए थे। हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड लौटने के लिए पहले ही 3 फ्लाइट में टिकट बुक कर लिया था, लेकिन कोरोना का प्रकोप बढ़ने के कारण बाद में एयरलाइंस ने उन्हें कैंसल कर दिया। इनमें से कुछ की तो बहुत ही महंगी टिकट थी। कैंसल टिकट के पैसे उन्हें अब तक नहीं मिलने के कारण उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। यही वजह है कि वे ट्विटर के जरिए लोगों से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

ओ’ब्रायन ने ट्वीट किया कि ब्रिटेन वापसी की उड़ान लेने के लिए पैसे का बंदोबस्त करने की कोशिश कर रहा हूं। यदि कोई स्काइप या वीडियो कॉल पर क्रिकेट, राजनीति, खाना, मानसिक स्वास्थ्य, सचिन या अन्य किसी भी बारे में बात करना चाहता है और कुछ डॉलर दे सकता है तो मैं तैयार हूं। कृपया मुझे डायरेक्ट मैसेज करें।

Coronavirus in India Latest News Live Updates, Corona Virus Cases Latest News in India today Live updates:

Coronavirus in India Latest News Today Live Updates, Corona Virus Cases Current Status Latest News in India Live updates:

इयान एडवर्ड ओ’ब्रायन न्यूजीलैंड के लिए 22 टेस्ट, 10 वनडे और 4 टी20 मैच खेल चुके हैं। इसमें उन्होंने क्रमशः 73, 14 और 6 विकेट लिए हैं। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 91 फर्स्ट क्लास मैचों में 322, 58 लिस्ट ए मैचों में 75 और 18 टी20 मुकाबलों में 21 विकेट लिए हैं। उन्होंने चिंता जताई है कि उनकी पत्नी फेफड़े की बीमारी से जूझ रही है। इस कारण उनकी पत्नी को कोरोनावायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है। मेरी पत्नी की जिंदगी खतरे में है।



उन्होंने अपने PayPal पेज पर लिखा, यह वायरस उसकी जान ले सकता है। मुझे उसकी मदद करने और उसे सुरक्षित रखने के लिए ASAP (जितनी जल्दी संभव हो सके) घर लौटने की आवश्यकता है। ओ’ब्रायन को पता है कि घर पहुंचने पर उन्हें क्वेरंटाइन की अवधि से गुजरना होगा। वे अपने घर के बाहर ही टूरिस्ट वैन में ठहरने की योजना बना रहे हैं। हालांकि, उन्हें यह भी उम्मीद है कि घर पहुंचने पर वे अपने परिवार की जरूरत का ख्याल रख पाएंगे और पत्नी को किसी भी अनावश्यक जोखिम से बचा पाएंगे। ओ’ब्रायन की पत्नी ब्रिटिश हैं। ओ’ब्रायन को भी ब्रिटेन में रेजिडेंसी का दर्जा प्राप्त है।
Coronavirus से जुड़ी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें:
कोरोना वायरस से बचना है तो इन 5 फूड्स से तुरंत कर लें तौबा
जानिये- किसे मास्क लगाने की जरूरत नहीं और किसे लगाना ही चाहिए
इन तरीकों से संक्रमण से बचाएं
क्या गर्मी बढ़ते ही खत्म हो जाएगा कोरोना वायरस?