जुलाई में श्रीलंका में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए 20 सदस्यीय भारतीय टीम में पांच नए चेहरे शामिल हैं। पहली बार ऋतुराज गायकवाड़, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश राणा, कृष्णप्पा गौतम और चेतन सकारिया को चुना गया है। शिखर धवन टीम का नेतृत्व करेंगे और भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे। तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए राहुल द्रविड़ टीम के कोच हो सकते हैं। टीम में चुने जाने के बाद चेतन सकारिया भावुक हो गए।

दरअसल, सकारिया ने 4 महीने में अपने भाई और पिता को खो दिया। जनवरी 2021 में पहले उनके भाई ने आत्महत्या की थी। उसके बाद मई में कोविड-19 संक्रमण के कारण उनके पिता की जान चली गई थी। सकारिया ने टीम में चुने जाने के बाद कहा, ‘‘काश! मेरे पिता यह देखने के लिए यहां होते। वह चाहते थे कि मैं भारत के लिए खेलूं। मुझे आज उनकी बहुत याद आती है। भगवान ने मुझे एक साल की अवधि में उतार-चढ़ाव दिखाया है। यह अब तक एक बहुत ही भावनात्मक यात्रा रही है।’’

सकारिया ने इसके आगे कहा, ‘‘मैंने अपने छोटे भाई को खो दिया और एक महीने बाद मुझे एक बड़ा आईपीएल अनुबंध मिला। मैंने पिछले महीने अपने पिता को खो दिया था और भगवान ने मुझे भारत के लिए खेलने का मौका दिया है। मैं सात दिनों तक अस्पताल में था जब मेरे पिता अपने जीवन के लिए संघर्ष कर रहे थे। यह एक अपूरणीय क्षति है। यह मेरे दिवंगत पिता और मेरी मां के लिए है, जिन्होंने मुझे अपना क्रिकेट जारी रखने की इजाजत दी।’’

सकारिया भारत के लिए चुने जाने से पहले भारत-ए के लिए भी नहीं खेले थे। आईपीएल के पहले चरण में उनके प्रदर्शन ने चयकर्ताओं को प्रभावित किया है। सकारिया को राजस्थान रॉयल्स ने 1.2 करोड़ रुपए में खरीदा था। उन्होंने आईपीएल के 7 मैचों में 7 विकेट लिए हैं। सकारिया ने 15 फर्स्ट क्लास और 7 लिस्ट-ए मैच खेले हैं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 41 और लिस्ट-ए में 10 विकेट लिए हैं।